रविवार, 28 जून 2020

आज परखेंगे सुरक्षा बिंदु, सर्टिफिकेट के बाद आवागमन पर लगेगी मोहर

आज परखेंगे सुरक्षा बिंदु, सर्टिफिकेट के बाद आवागमन पर लगेगी मोहर
शाजापुर से गुजरी रेल लाइन के विद्युतीकरण होने के बाद आज यानी रविवार को इस यात्री ट्रेनों की आवाजाही पर मोहर लग जाएगी। इसके लिए सबसे जरूरी सीआरएस का सर्टिफिकेट देने के लिए रेलवे सेफ्टी अधिकारी पचोर से लेकर मक्सी तक का निरीक्षण करेंगे। इधर शहर के स्टेशन पर इस निरीक्षण से पहले स्टेशन प्रबंधन ने सभी तैयारी कर ली। बताया जा रहा है कि सेफ्टी अधिकारी ए.के. जैन द्वारा 25 हजार वोल्ट करंट से सुरक्षा के बिंदुओं को परखेंगे।
लॉकडाउन के बाद अनलाॅक होते ही शहर सहित क्षेत्र के लोगों के लिए रेलवे से अच्छी खबर आई है। शाजापुर-मक्सी रेलवे ट्रैक पर विद्युतीकरण का काम पूरा
होने के बाद आज सीआरएस (कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी) से सर्टिफिकेट मिलने के बाद क्षेत्र में भी करंट से चलने वाले इंजन से यात्री ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। गौरतलब है कि
इलेक्ट्रिक रेल लाइन की यह सौगात क्षेत्र में रेल सुविधा शुरू होने के 73 साल बाद बहाल हो पाई है। जबकि पास के बेरछा से गुजरे मक्सी-भोपाल रेल ट्रैक पर कई साल पहले ही यह सुविधा शुरू कर दी गई थी। देर से ही सही पर रेल विद्युतीकरण होने के बाद क्षेत्र को नई
ट्रेनों के स्टापेज की उम्मीद बढ़ने के साथ एक्सप्रेस गाड़ियों का रूट भी बन जाएगा।
25 हजार वोल्ट करंट के दृष्टिगत इन बिंदुओं पर होगा निरीक्षण
बिजली से चलने वाले इंजन के लिए 25 हजार वोल्ट के करंट की जरूरत पड़ेगी। ऐसे में ट्रैक के बीच ऊपरी हिस्से में लगाई गई लाइन में प्रवाहित करंट से सुरक्षा, पावर सप्लाई वाली डीपी, इलेक्ट्रिक लाइन वाले क्षेत्र में लोगों की आवाजाही, संकेत कहां-कहां लगाए जाने हैं आदि बिंदुओं पर रेल अधिकारियों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था परखी जाएगी। इसमें खरा उतरने के बाद भी सीआरएस सर्टिफिकेट जारी करेंगे।
सुविधा के लिए अब प्लेटफॉर्म ब्रिज की दरकार
शहर के कपिल भावसार ने बताया कि जिला मुख्यालय होने के बाद भी हमारा शहर रेल सुविधाओं के लिहाज से पिछड़ा हुआ है। ऐसे में विद्युतीकरण होने से सुविधाओं के बढ़ने की संभावना दिखने लगी। हालांकि स्टेशन पर आने वाली ट्रेनों की संख्या बढ़ने से प्लेटफार्म पर इधर से उधर जाने के लिए ब्रिज की दरकार रहेगी।
पचोर से मक्सी तक के निरीक्षण की तैयारी कर ली गई है
भोपाल मंडल से मिले प्रोग्राम के तहत सीआरएस का निरीक्षण रविवार को होगा। वे सुबह 9 बजे पचोर रेलवे स्टेशन से निरीक्षण शुरू करते हुए विशेष ट्रेन से शाजापुर और इसके बाद मक्सी पहुंचेंेगे। इस दौरान उनके साथ अन्य अधिकारियों की टीम भी रहेगी।
- आर.सी. मीणा, स्टेशन अधीक्षक, शाजापुर
आज परखेंगे सुरक्षा बिंदु, सर्टिफिकेट के बाद आवागमन पर लगेगी मोहर
रेलवे स्टेशन पर यात्री ट्रेनों के पहले तीन जून से मालगाड़ियों को इलेक्ट्रिक इंजन से चलाना शुरू किया।




SHARE THIS

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 coment rios:

Hi friends