रविवार, 28 जून 2020

सड़क पर निर्माण सामग्री रखी तो होगा 10 हजार का जुर्माना

सड़क पर निर्माण सामग्री रखी तो होगा 10 हजार का जुर्माना
सड़कों पर जहाँ-तहाँ निर्माण सामग्री रख दी जाती है और उससे यातायात प्रभावित होता है, इस समस्या से शहर वर्षों से परेशान है लेकिन अब निर्माण सामग्री रखने वालों को यह हरकत काफी महँगी साबित होगी। एक तरफ तो उनकी सामग्री जब्त की जाएगी वहीं उनके खिलाफ सीधे 10 हजार रुपयों का जुर्माना भी लगाया जाएगा। नाले और नालियों की सफाई का कार्य नियमित तौर किया जाएगा और इसके लिए शेड्यूल बनाया जाएगा। गढ़ा रामलीला मैदान के पास सुलभ शौचालय में भारी गंदगी दिखी जिस पर निगमायुक्त ने तत्काल ही बीट के सफाई कर्मचारियों का वेतन काटने के निर्देश जारी किए।
नगर निगम कमिश्नर अनूप कुमार सिंह रोजाना शहर का निरीक्षण कर रहे हैं और नाले-नालियों की सफाई, वाॅर्डों की सफाई, अतिक्रमण आदि की जानकारी ले रहे हैं। शनिवार को श्री सिंह ने संभाग क्रमांक 1, 2, 4, 5, एवं 13 के अंतर्गत आने वाले वाॅर्डों का निरीक्षण किया और देखा कि सबसे अधिक संभाग क्रमांक 1 और 2 में क्षेत्रीय जनों द्वारा नाला-नालियों के ऊपर अवैध रूप से कब्जा कर जल निकासी व्यवस्था को अवरुद्ध किया गया है, जिसके कारण क्षेत्रों में वर्षा के दौरान जल प्लावन की स्थिति निर्मित होती है। इसके लिए उन्होंने नालों पर अतिक्रमण करने वालों पर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना
निगमायुक्त ने कहा कि गंदगी फैलाने वाले के विरुद्ध 5-5 सौ रुपयों का चालान काटा जाए ताकि उनमें जागरूकता आए। उन्होंने कहा कि शहर की जितनी भी शराब दुकानें हैं जिनके द्वारा दुकान के सामने गंदगी फैलाई जाती है उनके विरुद्ध भी चालानी कार्यवाही की जावे। निगमायुक्त ने गोलबाजार टायर गली के निरीक्षण के दौरान देखा कि वहाँ पर एक भवन स्वामी सड़क पर भवन निर्माण सामग्री रखकर आवागमन को अवरुद्ध कर रहा है जिस पर उन्होंने संबंधित सीएसआई को भवन स्वामी के विरुद्ध 10 हजार का चालान काटने की कार्यवाही करते हुए मार्ग पर रखी सामग्री को तत्काल जब्त करने के निर्देश दिए।
5 दुकानदारों के चालान
निगमायुक्त ने गंगासागर एकता चौक और मदन महल प्रेम नगर के पास दुकानदारों द्वारा गंदगी फैलाए जाने पर सभी के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिये जिस पर सहायक स्वास्थ्य अधिकारी एवं मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक के द्वारा 5 दुकानदारों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की जाकर उन सबके ऊपर तीन हजार रुपये का अर्थदण्ड लगाया गया।
सड़क पर निर्माण सामग्री रखी तो होगा 10 हजार का जुर्माना
If construction material is kept on the road, then fine of 10 thousand





कोरोना से 80 वर्षीय वृद्धा की मौत, 23 मरीज स्वस्थ हो लौटे

हवा बंगला में रहने वाली 80 वर्ष की महिला की कोरोना से शुक्रवार को मौत हो गई। ब्लडप्रेशर और शुगर तो वर्षों से था, लेकिन सात दिन पहले तबीयत खराब हुई। सांस लेने में परेशानी हो रही थी। परिजन अस्पताल ले गए। पहले दिन सैंपल लिया और दूसरे दिन पता चला कि मां संक्रमित हो गईं। परिजन को अस्पताल से ही होम क्वारेंटाइन कर दिया गया। इधर, मां की तबीयत ठीक होने के बजाय बिगड़ती गई। पांच दिन में तीन-चार बार घर वालों से बात हुई तो मां यही कहती रहीं कि मुझे घर ले चलो। वहीं ठीक हो जाऊंगी। अस्पताल में दम घुट रहा है। पोते, बहू, बेटे से मिलने की जिद पूरी ही नहीं हो पाई। अंतिम दर्शन के लिए परिजन और रिश्तेदार सब जाना चाहते थे, लेकिन अंत्येष्टि में चार लोगों को ही अनुमति मिली।
दो अस्पतालों से 800 मरीज डिस्चार्ज हो चुके
कोरोना को हराकर घर लौटने वालों का सिलसिला जारी है। शनिवार को दो अस्पतालों से 23 और मरीज डिस्चार्ज हुए। अरबिंदो अस्पताल से 18 और इंडेक्स मेडिकल कॉलेज से 5 मरीजों की छुट्‌टी हुई। इंडेक्स के एडिशनल डायरेक्टर आरसी यादव ने बताया अस्पताल से अब तक लगभग 800 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 60 मरीजों का इलाज जारी है।
24 कंटेनमेंट, नया नहीं कोरोना संक्रमित मरीजों की
संख्या में कमी के साथ अब नए कंटेनमेंट एरिया भी कम हो गए हैं। शुक्रवार को जारी सूची में नए इलाकों में ग्राम पाडल्या में एक मरीज मिला। अब 24 कंटेनमेंट एरिया बचे हैं। शनिवार को नया कंटेनमेंट क्षेत्र नहीं बना।


SHARE THIS

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 coment rios:

Hi friends