शनिवार, 27 जून 2020

परिजन बोले- निधि ने आत्महत्या क्यों की, बारीकी से जांच की जाए

परिजन बोले- निधि ने आत्महत्या क्यों की, बारीकी से जांच की जाए
निधि आहूजा आत्महत्या मामले में दूसरे दिन शुक्रवार दोपहर निधि के परिजन की मौजूदगी में जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। बेटी की मौत की खबर सुनते ही महाराष्ट्र के चिकली बुलडाना से गुरुवार रात दस बजे माता-पिता, भाई व अन्य करीब 15 परिजन खंडवा पहुंचे। दोपहर में पोस्टमार्टम के बाद शाम को स्थानीय मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार किया। मोघट थाना की एसआई चांदनी सिंह ने परिजन के बयान दर्ज किए। मृतका के भाई आशीष वाधवानी ने बताया कि निधि बहुत ही सुलझी हुई थी। पढ़ाई में हमेशा फर्स्ट क्लास रहने वाली निधि ने कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में यूनिवर्सिटी में गोल्ड मेडल प्राप्त किया था। निधि के परिजन ने पुलिस से अपील की है कि मामले में बारीकी से जांच हो।
एफएसएल द्वारा की गई जांच में सामने आया कि निधि ने आत्महत्या से पहले अंदर से दरवाजा बंद कर खुद को फांसी पर लटकाया। क्योंकि दरवाजे पर बाहर फुट प्रिंट के निशान हैं। दरवाजे के हैंडल पर भी अंगुलियों के प्रिंट आए हैं। जिससे यह प्रतीत होता है कि ससुराल वालों ने बंद दरवाजे को तोड़ने के प्रयास किए।


परिजन बोले- निधि ने आत्महत्या क्यों की, बारीकी से जांच की जाए
Family said - why Nidhi committed suicide, should be closely investigated


अवैध शराब के 3 ठिकानों पर छापा, तीन गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालों पर सख्ती करते हुए तीन ठिकानों पर दबिश दी। पुलिस ने तीनों जगहों से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर 160 लीटर देशी शराब जब्त कर आबकारी एक्ट के प्रकरण दर्ज किए और आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया।
कोतवाली टीआई धनेंद्र सिंह भदौरिया के नेतृत्व में शुक्रवार को उप निरीक्षक अजय अंबे, विजय सिंह लोधी ने फोर्स के साथ शहर में अवैध शराब के तीन ठिकानों पर दबिश दी। पुलिस ने शहर के काले महादेव के पास मयंक पुत्र प्रदीप चौहान के घर दबिश देकर 3500 रु. कीमत की देशी शराब जब्त की। आरोपी काले महादेव के पास से शराब बेचते हुए पकड़ा गया। इसके बाद पुलिस ने सिद्धार्थ कॉलोनी में जितेंद्र पुत्र हरजू पटवा के घर पर दबिश देकर 3500 रु. कीमत के 50 क्वाटर जब्त की। इसके बाद सर्वोदय स्कूल के पीछे राजघाट तिराहा के पास रहने वाले कैलाश पुत्र रामसिंह कुशवाहा के घर दबिश देकर 4200 रु. कीमत की शराब जब्त कर प्रकरण दर्ज किए।


SHARE THIS

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 coment rios:

Hi friends