शनिवार, 27 जून 2020

19 पॉजिटिव, मुरैना की महिला की ग्वालियर में मौत अब 30% संक्रमितों की काॅन्टेक्ट हिस्ट्री नहीं मिल रही

19 पॉजिटिव, मुरैना की महिला की ग्वालियर में मौत अब 30% संक्रमितों की काॅन्टेक्ट हिस्ट्री नहीं मिल रही
जिले में शुक्रवार को 19 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। इनमें एक सबलगढ़ का मोबाइल विक्रेता तथा मुरैना शहर के पांच नए संक्रमित शामिल हैं। इनकी कॉन्टेक्ट हिस्ट्री सामने नहीं आई। वहीं शेष मरीज संक्रमित लोगों के संपर्क में आए। वहीं मुरैना में भरोसी की धर्मशाला रोड पर 5 दिन पहले पॉजिटिव मिले राजू गांगिल के मकान में किराए से रहने वाली एक महिला की ग्वालियर में इलाज के दौरान गुरुवार को मौत हो गई। महिला कम हीमोग्लोबीन सहित कई बीमारियों से ग्रसित थी और उसका आगरा-ग्वालियर में इलाज भी चल रहा था। महिला की सैंपल रिपोर्ट उसकी मौत के 24 घंटे बाद पॉजिटिव आई। इस तरह जिले में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 2 हो गई है।
वहीं जिले में 5 दिन में 106 से अधिक मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन के होश उड़ गए हैं। शहर में चाट-पकौड़ी के ठेले वालों को हिदायत दी गई कि वे ग्राहकों को सामान पैक करके दें। वहीं शहर में नाश्ता की दुकानों को बंद करा दिया गया।
ठेले वालों को दी हिदायत नाश्ता की दुकानें बंद कराईं
जिल में कोरोना मरीजों की संख्या अचानक बढ़ने के साथ ही जिला प्रशासन सख्त हो गया है। शुक्रवार को शहर की एमएस रोड पर बिना मास्क बाइक चला रहे लोगों को रोककर उनके ऊपर जुर्माना किया गया। वहीं शहर के मुख्य बाजार में चाट-पकौड़ी के ठेले वालों को फूड सेफ्टी अधिकारियों की टीम ने हिदायत दी कि वे भीड़ एकत्रित न करें। वहीं एमएस रोड सहित मुख्य बाजार में संचालित नाश्ता की दुकानें को बंद करा दिया गया।
सबलगढ़ का मोबाइल विक्रेता, अस्पताल की नर्स सेंगर के परिजन मिले संक्रमित
डीआरडीओ से शुक्रवार को आई 89 सैंपल में से 18 नए पॉजिटिव मिले। इनमें जिला अस्पताल में संक्रमित मिली नर्स माधुरी सेंगर की रिश्तेदार मेघा पुत्री राजवीर निवासी गुर्जर कॉलोनी, सबलगढ़ कस्बे के मोबाइल दुकानदार संजय गोयल (42) वार्ड नंबर 5 सहित 18 पॉजिटिव मिले।
वहीं कोतवाली पड़ाव में 2 दिन पहले पॉजिटिव मिले व्यक्ति के परिजन अशोक (48) पुत्र रामेश्वर दयाल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं राकेश पुत्र कालीचरण दत्तपुरा, राजेश बंसल (55) पुत्र संतोषीलाल निवासी नेहरू पार्क, सरस्वती (25) पत्नी जेपी रजक, शिवानी (24) पत्नी सियाराम नेहरू पार्क, नेहा (28) पत्नी संदीप दत्तपुरा, रनवीर सिंह (40) पुत्र हाकिम सिंह निवासी केशव कॉलोनी, राजेश्वरी (32) पत्नी धारासिंह निवासी आमपुरा, राधे (15) पुत्र जगराज निवासी आमपुरा, बच्चू सिंह (45) पुत्र गीदम सिंह कंषाना निवासी न्यू मयूर टॉकीज, हरिओम (21) पुत्र जगराज सिंह निवासी आमपुरा, चंद्रा (65) पत्नी मोहन बंसल निवासी नैनागढ़ रोड, रामबेटी (65) पत्नी शंकरलाल श्रीवास सुभाष नगर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। यह सभी लोग पहले पॉजिटिव मिल चुकी जिला अस्पताल की नर्स माधुरी सेंगर व अन्य मरीजों के संपर्क में आए थे।
नागरिक आपूर्ति निगम का बाबू पॉजिटिव, चंबल कॉलोनी की महिला संक्रमित
नागरिक आपूर्ति निगम में पदस्थ कंप्यूटर ऑपरेटर अभिषेक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। अभिषेक को 2 दिन पहले बुखार आया था। इसी प्रकार चंबल कॉलोनी की महिला कुसुमलता (58) पत्नी ओपी भटनागर को भी 2 दिन पहले बुखार आने के बाद सैंपल जांच कराई गई, वह भी पॉजिटिव निकले। दोनों संक्रमितों के परिजन का दावा हे कि वे किसी के संपर्क में आए ही नहीं। इसी प्रकार अजीम (40) पुत्र रज्जाक निवासी इस्लामपुरा की कॉन्ट्रैक्ट हिस्ट्री भी स्वास्थ्य विभाग की टीम तलाश रही है।
सुबह 9 से 6 बजे तक फ्री-व्हीकल जोन, फिर भी बाजार में घुसे वाहन
जौरा कस्बे में भीड़ को रोकने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए एसडीएम नीरज शर्मा ने शहर के मुख्य सुबह टीआई नरेंद्र शर्मा के प्रतिवेदन पर कस्बे के बाजार को फ्री-व्हीकल जोन यानि सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक बाजार में दो पहिया, तीन पहिया व चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी। 25 जून को आदेश जारी होने के बाद भी पुलिस इस आदेश का पालन नहीं करा सकी और शुक्रवार को बाजार में दिनभर वाहन सवार घूमते रहे और लोग भीड़ के रूप में खरीदारी करते रहे।
हम्माल, सब्जी मंडी के दुकानदारों सहित 300 सैंपल और हुए
गुरुवार को नगर निगम के 81 कर्मचारियों सहित 310 लोगों के सैंपल हुए थे। इनमें से सिर्फ 89 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अभी 221 सैंपल की रिपोर्ट आना बांकी है। वहीं शुक्रवार को कृषि मंडी व सब्जी मंडी के दुकानदारों सहित कुल 300 सैंपल और जांच के लिए ग्वालियर भेजे गए। संभवत: कल 500 से अधिक सैंपल की रिपोर्ट आ सकती है।
19 पॉजिटिव, मुरैना की महिला की ग्वालियर में मौत अब 30% संक्रमितों की काॅन्टेक्ट हिस्ट्री नहीं मिल रही
Death of 19 positive, Morena woman in Gwalior, 30% of infected people are not getting contact history




SHARE THIS

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 coment rios:

Hi friends