
मानसून के इंतजार में बैठे जिलेवासियों का इंतजार शुक्रवार को भी अधूरा रह गया। जौरा कस्बे में जरूर दोपहर के वक्त आधा-पौन घंटे तेज बारिश हुई। सबलगढ़ में दो से ढाई बजे के बीच फुहारें गिरीं। मुरैना सहित अंबाह, पोरसा में सिर्फ बादल छाए रहे। धूप न खिलने की वजह से शुक्रवार को अधिकतम व न्यूनतम पारा एक डिग्री लुढ़क गया।
जौरा कस्बे में शुक्रवार को दोपहर पौने तीन बजे से साढ़े तीन बजे तक तेज बारिश हुई। बारिश इतनी तेज थी कि मई वाला कुआ, पचवीघा, सब्जी मंडी रोड, रूनीपुर रोड, नगरपालिका के पीछे सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया, जिससे लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। वहीं सबलगढ़ कस्बे में दोपहर ढाई बजे के बीच हल्की-फुल्की बौछारें गिरीं। वहीं मौसम विभाग भोपाल से शुक्रवार को भेजे गए फोरकास्ट में जिलेभर में 27 जून को पांच मिलीमीटर बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। वहीं 29 जून को 2 मिमी, 30 जून को 7 मिमी व एक जुलाई को 12 मिमी बारिश से अंचल तरबतर हो जाएगा। इस दौरान अधिकतम पारा 35 डिग्री व न्यूनतम पारा 25 से 27 डिग्री के बीच रहेगा।
वहीं मुरैना शहर सहित अंबाह, पोरसा कस्बे में दिनभर बादल छाए रहे। ठंडी हवा चलने की वजह से अधिकतम पारा 38 डिग्री व न्यूनतम पारा 28 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि गुरुवार को दिन व रात का पारा क्रमश: 39 व 29 डिग्री रहा था। हालांकि लोगों को गर्मी से राहत मिली लेकिन हवा में नमी होने की वजह से लोग उमस से बेहाल दिखे।
Very interesting post.this is my first time visit here. I found so many interesting stuff in your blog especially its discussion..thanks for the post!
जवाब देंहटाएंsarkarinokari all india