
लांबाहरिसिंह थाना इलाके के लांबा खुर्द गांव के दो बाड़ों में शुक्रवार लगी भीषण आग से वहां रखा बडी मात्रा में चारा व अन्य सामान जल कर राख हो गया।
स्थानीय लोगों ने अपने उपकरणों से आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन तेज हवा के कारण बेकाबू हुई आग को बुझाने के लिए मालपुरा व केकड़ी पालिका के अग्निशमन दलों को बुलाया गया ।
मौके पर पंहुचे पुलिस जवानों व ग्रामीणों सहित दमकल कर्मियों ने कई घंटों तक मशक्कत कर आग पर काबू पाया।
आग लगने से लांबा खुर्द निवासी हरिसिंह व रामसिंह के बाड़ों में रखा करीब साठ सत्तर ट्रॉली चारा व अन्य सामान जल कर राख हो गए। खास बात यह है कि बाड़ों के आस पास ही आवासीय मकान होने से आग की लपटे घरों तक पहुंचे लगी थी। आग की ताप से हांलाकि घरों की दीवारों पर भी असर पड़ा है। थानाधिकारी छीतर सिंह ने आग लगने के कारणों की तलाश शुरू की है ।
इसी तरह मालपुरा के कृषि मंडी परिसर में स्थित फल सब्जी मंडी के पास शुक्रवार को आग लगने से समूचे मंडी परिसर में अफरा तफरी मच गई।
तत्काल मौके पर पंहुचे पालिका के दमकल कर्मचारियों अशोक शर्मा व अन्य ने फल सब्जी मंडी के पास कचरे के ढेर में भभकी आग पर एक घंटे में काबू पाया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सुबह फल सब्जी मंडी के सामने की तरफ इकट्ठे हुए कचरे को जलाने के लिए किसी ने आग लगाई थी लेकिन तेज हवा में चिंगारी उड़ती हुई फल सब्जी मंडी की दुकानों के पास पड़े दूसरे कचरे के ढेर में जा गिरी जिससे यहां भी आग भभक गई।
लोगों में घबराहट तब हुई जब इस कचरे के पास रखी एक बडी केबिन भी आग की चपेट में आ गई। मौके पर तहसीलदार अनिल चौधरी व जेईएन पालिका सीपी चौधरी सहित कस्बा पटवारी शंकरलाल चौधरी भी पंहुचे जिन्होंने आग लगने के कारणों की पूंछताछ की।
चारे के ढेर में लगी आग
निवाई| गांव भगवतपुरा में चारे में आग लग गई जिससे चारा जलकर राख हो गया। दतवास पुलिस ने बताया कि भगवतपुरा टीले वाली ढाणी में हनुमान मीणा पुत्र जयनारायण के कुएं के पास छपरे में चारे का ढेर लगा हुआ था जिसमें अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे एवं आग पर काबू पाया। लेकिन छप्परपोश व चारा जलकर राख हो गया।
बाड़े में आग से ईंधन जला
पंचायत कुहाड़ा बुजुर्ग के गांव लांबा खुर्द में शुक्रवार दोपहर अचानक आग लगने से दो व्यक्तियों के बाड़े में रखा चारा व ईंधन जल गया। सरपंच सत्यनारायण राव ने बताया कि गांव लांबा खुर्द के पूर्व सरपंच हरिसिंह व रामसिंह के बाड़े में चारा रखा था।
दोपहर में लोगों को अचानक आग की लपटे उठती दिखीं।
लोग मौके पर पहुंचे तथा अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया। प्रशासन को आग लगने की सूचना दी। केकड़ी, मालपुरा तथा टोडारायसिंह से दमकल पहुंचने के बाद करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया। आग में हरिसिंह व रामसिंह के बाड़े में रखा चारा व इंधन जलकर राख हो गया।
Click here to see more details
0 coment rios:
Hi friends