
बठिंडा में कोरोना वायरस को लेकर लगे कर्फ्यू के दौरान शहर के तकरीबन सभी चोैराहो पर पुलिस बल तैनात था ताकि कोई भी रोड पर ना घूम सके लेकिन गेहूं की फसल आते ही मंडियों में किसानों का आना-जाना बढ़ते देख पंजाब पुलिस ने फैसला लिया कि मुलाजिमो को मंडियों मे तैनात कर दिया जाए ताकि वहां पर आने वाले किसानों को सेनेटाइज कर और उन्हेंसोशल डिस्टेंसिंग के संबंध में जागरूक किया जा सके। इसके चलते शहर के अधिकतर चौक-चौराहे सुनसान दिखाई दिए।
Click here to see more details
0 coment rios:
Hi friends