
रामां मंडी के गांव कोटबख्तू में एक भाई ने अपने ही भाई की दीवार के झगड़े में हत्या कर दी।
आरोपी ने अपने बेटे के साथ मिलकर भाई को के हाथ-पांव बांधकर नहर में फेंक दिया। मृतक की लाश बरामद हाेने के बाद मर्डर का खुलासा होने पर पुलिस ने आरोपी बाप-बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
आरोपियों की पहचान भगवंत राय व सौरव मित्तल वासी गांव कोटबख्तू के तौर पर हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपी फरार हैं।
जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस रेड कर रही है। थाना रामा के प्रभाारी एसआई हरनेक सिंह ने बताया कि शुक्रवार देर शाम को पुलिस को सूचना मिली कि गांव मानवाला से गुजरते सूए से एक व्यक्ति की लाश तैर रही है।
सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर लाश को सूए से बाहर निकलवाई, तो देखा कि उसके दोनों पैर रस्सी से बंधे हुए थे। जिसकी पहचान गांव कोटबख्तू के रहने वाले जसवंत राय उम्र 45 साल के तौर पर हुई।
थाना प्रभारी एसआई हरनेक सिंह ने बताया कि मृतक जसवंत राय गांव कोटबख्तू में करियाणा की दुकान चलाता था। उसकी पत्नी वीरपाल कौर ने बयान दिए हैं कि उसके पति की हत्या उसके जेठ भगवंत राय व भतीजे सौरव मित्तल ने की और लाश को खुर्द-बुर्द करने के लिए सूए में फेंक दी। मृतक की पत्नी वीरपाल काैर ने पुलिस को दर्ज करवाए बयानों में बताया कि उसके पति जसवंत राय का अपने बड़े भाई भगवंत राय के साथ मकान की सांझी दीवार को लेकर झगड़ा चल रहा था।
शुक्रवार को उसके जेठ व भतीजे ने उसके पति के साथ झगड़ा किया था और उसके पति को जान से मारने की धमकी भी दी थी। जिसके बाद ही उसका पति मोटरसाइकिल लेकर घर से चला गया था और वापस नहीं आया था। कुछ देर बाद उसकी लाश सूए से बरामद हुई। पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयानों पर आरोपी भगवंत राय व सौरव पर हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
इधर, कर्फ्यू के दौरान झगड़ा करने वाले 17 के खिलाफ केस
कर्फ्यू के दौरान झगड़ा करने वाले 17 लोगों के खिलाफ विभिन्न थानों में मामला दर्ज किया गया है। सदर बठिंडा पुलिस के पास शांति देवी वासी विर्क कलां ने शिकायत दर्ज करवाई कि हरमंदर सिंह वासी विर्क कलां कर्फ्यू के दौरान घर से बाहर निकलकर उनके घर में दाखिल हो गया व मारपीट की।
सदर रामपुरा फूल पुलिस के सहायक थानेदार लखविंदर सिंह ने बताया कि बग्गा सिंह, काला सिंह, खालसा सिंह, पृथी सिंह, काटू सिंह, शुभम बांसल, कुलदीप सिंह, सुखबीर सिंह वासी चाउके व करीब चार अज्ञात लोग सड़क में झगड़ा कर रहे थे। पुलिस ने कुलदीप सिंह व सुखबीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया वही दूसरे आरोपी मौके पर भागने में सफल रहे। गिरफ्तार दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया गया है।
Click here to see more details
0 coment rios:
Hi friends