
बठिंडा के मानसा रोड स्थित कैंसर डायगोनिस्टिक सेंटर में अस्थाई तौर पर कोविड-19 ( कोरोना वायरस) मरीजों के लिए बनाया गए आइसोलेशन वार्ड को आखिरकार जिला प्रशासन ने शिफ्ट करने का फैसला ले लिया है।
कैंसर अस्पताल में दाखिल कैंसर मरीजों को इलाज के दौरान हो रही असुविधा को लेकर केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कैंसर अस्पताल की इमारत में बनाए गए कोविड-19 आइसोलेशन वार्ड को अन्य जगह शिफ्ट करने के लिए पत्र लिख कर राज्य सरकार को अवगत करवाया।
कैंसर अस्पताल की इमारत में कोरोना आइसोलेशन वार्ड बनाए जाने के कारण कैंसर के मरीजों को इलाज के दौरान हो रही असुविधा को लेकर भास्कर ने प्रमुखता से इस मुद्दे को उठाया था।
बठिंडा में बेशक अभी तक कोई भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला है लेकिन विभाग ने प्रतिदिन जांच की रफ्तार बढ़ा दी है।
इसमें संदिग्ध लक्षणों वालों सभी लोगों की तत्काल जांच की जा रही है। इससे आने वाले दिनों में बनाए गए वार्ड में संदिग्धों को निगरानी में रखने के कारण लोगों की तादाद बढ़ेगी।
इससे पहले कैंसर डायगोनिस्टिक सेंटर में बनाए गए वार्ड में संदिग्धों को रखा जा रहा था जबकि कैंसर अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन 200 से अधिक मरीज चेकअप व इलाज के लिए और करीब 30 से 35 मरीज कीमोथैरेपी के लिए पहुंचते हैं।
कैंसर पीड़ित मरीजों की ओपीडी होने के कारण कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आने का खतरा बना हुआ था जिसके चलते कैंसर अस्पताल से वार्ड को सिविल अस्पताल में तबदील करने का फैसला लिया गया है।
इससे पहले मामला डीसी बठिंडा बी श्रीनिवासन व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल के सामने भी उठाया जा चुका था जिसमें मामले की निगरानी कर जरूरत अनुसार प्रशासन को फैसला लेने के लिए कहा गया था।
केंद्रीय मंत्री हरसिमरत ने लिखा राज्य सरकार को पत्र
सेहत विभाग की ओर से रविवार को कैंसर अस्पताल से आइसोलेशन वार्ड को सिविल अस्पताल बठिंडा परिसर में एनसीडी क्लीनिक के ऊपरी मंजिल में शिफ्ट करने का कार्य शुरू कर दिया गया। विभाग द्वारा कैंसर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में दाखिल संदिग्ध मरीजों के अलावा अन्य मेडिकल उपकरण को भी सिविल अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया।
विभाग की ओर से मेडिकल वार्ड और सर्जिकल वार्ड को भी आइसोलेशन वार्ड में तब्दील कर दिया गया है और एनसीडी क्लीनिक से आपरेशन थिएटर तक इस रास्ते को भी पूरी तरह कवर कर दिया गया है।
कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों के आवागमन के लिए एनसीडी क्लीनिक के मुख्य गेट का इस्तेमाल किया जाएगा। इस संबंधी सेहत विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। एनसीडी में आने वाले मरीजों की सुविधा को देखते हुए ओपीडी नशा छुड़ाओ केंद्र की इमारत में शिफ्ट कर दिया गया है। एनसीडी क्लीनिक की ओपीडी सोमवार से नशा छुड़ाओ केंद्र में शुरू होगी।
Click here to see more details
0 coment rios:
Hi friends