
कोरोना महामारी के बीच मजीठा रोड पीरशाह काॅलोनी के 5-6 घरों पर शुक्रवार रात बारिश के दौरान आसमानी बिजली का कहर टूटा है।पीरशाह कॉलोनी निवासी सुनील और करण मल्होत्रा ने बताया कि शुक्रवार रात परिवार सहित घर में सो रहे थे। तभी रात 12 बजे तेज बरसात के साथ जोरदार धमाका होने से वे जाग गए। घर के अंदर से किसी चीज के जलने की बदबू आ रही थी जिसमें घर की वायरिंग भी थी। इसी दौरान घर में लगे इनवर्टर से जोर-जोर से आवाज आने आने पर तत्काल उसकी तारों को निकाला। रात को ही बिजली कारीगर को फोन करके इसके बारे में बताया तो उसने कहा कि आसमान से बिजली गिरी होगी।
जब परिवार के सदस्यों ने घर के इलेक्ट्रॉनिक सामान को देखा तो वह जल चुके थे। इसमें उनके घर की फ्रिज, गीजर, 5 पंखे, एलसीडी, 2 सेटअप बाॅक्स, बल्ब, टुल्लू पंप समेत अन्य सामान जल चुका था।
छत की माउंटी पर जाकर देखा तो वहां छोटा सा लोहे का सरिया निकला था, जिस पर आसमानी बिजली गिरने से वहां की जमीन टूट गई थी। उनके पड़ाेसी घरों में भी एलईडी, बल्ब, फ्रिज, पंखे और अन्य इलेक्ट्राॅनिक सामान जल गया।
उन्होंने कहा कि एक तरफ तो कोरोना महामारी से कामधंधा चौपट हो गया है वहीं दूसरी ओर आसमानी बिजली ने लाखों रुपए के इलेक्ट्रिक उपकरण जला दिए है। इसमें 5 लाख रुपये का नुकसान हो गया है। इसी तरह का हाल बाकी घरों का भी है।
सोमवार को हाल गेट से चलने वाले सिटी फीडर की बिजली बंद रहेगी
जरूरी मेंटेनेंस करने के लिए हाल गेट सिटी सर्किल से चलने वाले सिटी फीडर में सोमवार को बिजली बंद रहेगी। जानकारी देते एसडीओ दुर्ग्याणा टेंपल राकेश शर्मा ने बताया कि इस फीडर के अंतर्गत आते इलाके कटड़ा मोती राम, बांबे वाला खूह, हाथी गेट, गोल बाग, सुभाष पार्क, चौक फरीद, टेलीफोन एक्सचेंज इलाकों की बिजली सोमवार को सुबह 10 से 5 बजे तक बंद रहेगी।
Click here to see more details
0 coment rios:
Hi friends