
धार में काेराेना पाॅजिटिव मरीज मिलने के बाद शहर सहित अंचल में प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। शुक्रवार काे ग्रामीणाें ने पंचायत के साथ मिलकर गांव की सीमाएं सील कर बाहरी व्यक्तियाें के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया। नाकाबंदी कर युवाओं ने गश्त देकर बाहर से आने जाने वालाें से पूछताछ कर उनकी जानकारी एक रजिस्टर में नाेट की जा रही। शहर से लगे गांव ताेरनाेद में युवाओं ने पंचायत के साथ मिलकर गांव के प्रमुख मार्गाें पर बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने के पाेस्टर लगाए। बाहरी लाेगाें के गांव में आने पर पूछताछ की जा रही। सैनिटाइजर का छिड़काव भी किया जा रहा। पंचायत के मजरे खिलचीपुरा में भी ग्रामीणाें ने झाड़ियां सड़क पर रख पूरी तरह से आवागमन बंद कर दिया।
फ्लैग मार्च निकाला, लाॅकडाउन के उल्लंघन पर दी चेतावनी
धार में कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने आने के बाद पुलिस-प्रशासन के साथ नप की टीम ने मांडू में आवागमन के रास्ते बंद कर दिए हैं। लाउडस्पीकर पर सीएमओ संजय कानूनगो ने वार्ड क्र. 1 से 15 तक के रहवासियों को घर में रहकर लॉकडाउन का पालन करने की हिदायत दी। पुलिस का काफिला सायरन बजाता फ्लैग मार्च के पीछे चल रहा था।
थाना प्रभारी करणसिंह परमार, पीठाधीश्वर महंत नरसिंहदासजी, अनिल तिवारी ने मास्क पहनने व लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर धारा 188 के तहत कार्रवाई की चेतावनी दी। नाके से लेकर प्राचीन स्मारकों के मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी कर कार्रवाई की जाएगी। तहसीलदार जितेंद्रसिंह ताेमर ने बताया बगड़ी फाटा से लेकर लुन्हेरा-मांडू मार्ग पूरी तरह से बंद कर कर्मचारी तैनात किए।
इधर नीलकंठ क्षेत्र में एक होटल को पुलिस, प्रशासन और नप ने अधिग्रहित कर आइसोलेशन सेंटर बनाकर 20 बेड रखवाए। सैनिटाइज व साफ-सफाई कर सुरक्षाकर्मी तैनात किए। अफसराें ने यहां पहुंच कर स्थिति देखी। वहीं नप की टीम जरूरतमंदाें के घर जाकर 8 किलो गेहूं, 2 किलो चावल, नमक, शकर नि:शुल्क दे रही ताकि कोई भूखा नहीं रहे। ट्रैक्टर-ट्राॅली में राशन भरकर उबड़ खाबड़ मार्गो से मजरे-टाेले में जाकर मदद की जा रही। शुक्रवार को नप अध्यक्ष प्रतिनिधि जयराम गावर, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि कृष्णा यादव ने लंबा तलाव, लाल बंगला, सिंगोड़ी आदि क्षेत्रों में राशन बांटा।
ग्रामीणों ने गांव के चाराें तरफ नाकाबंदी की
प्रशासन के सहयोग से ग्रामीणाें ने गांव काे चारों तरफ नाकाबंदी कर दी। अभ कोई भी बाहरी व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकेगा। युवा दिन, रात में तीन शिफ्ट में सेवा देंगे। नाके पर अाने वाले लाेगाें की जानकारी भी नाेट की जा रही है। अस्पताल में बढ़ रही मरीजों की संख्या को देख अब घर-घर जाकर इलाज किया जाएगा। बाहर से आने वालों का स्वास्थ्य परीक्षणजारी है।टीकाकरण शुरू हाेने पर एएनएम अपने कार्य क्षेत्र में जाकर गर्भवती महिलाओं और नवजात का टीकाकरण कर संक्रमण के प्रति सलाह दे रही हैं।
Click here to see more details
0 coment rios:
Hi friends