
जिलेभर में गेहूं की खरीदी को लेकर तैयारियां प्रारंभ हो गई है। मुख्यमंत्री ने 15 अप्रैल से गेहूं की खरीदी करवाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है। इस लिहाज से इस खरीदी के लिए बारदाना केंद्रों पर पहुंचाया जा रहा है। सोसाइटियों को भी इस तारीख से पहले अपने केंद्र पर व्यवस्था करने के लिए कहा गया है। जिले भर में 70 फीसदी किसानों की गेहूं की फसल कट चुकी है, उन्हें अपने गेहूं को सुरक्षित रखने में दिक्कत आ रही है। लॉकडाउन केे कारण गेहूं की खरीदी भी लेट हो गई है।
जिले में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में 14 बिंदुओं की होगी समीक्षा
कलेक्टर्स को जिला-स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की नियमित बैठक में 15 बिन्दुओं की आवश्यक रूप से समीक्षा करने को कहा है। साथ ही यह भी निर्देश दिए हैं कि इस बैठक में कलेक्टर जरुरत के मुताबिक अन्य विभाग के अधिकारियों, जन-प्रतिनिधियों अथवा किसी विषय-विशेषज्ञ को भी आमंत्रित कर सकेंगे।
जिला कलेक्टर्स से कहा गया है कि ग्रुप की बैठक प्रतिदिन सुबह 9.30 बजे होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंस में अधिकारी को पूरी जानकारी होना चाहिए। कोरोना पॉजिटिव मरीजों की स्थिति, पॉजिटिव मरीजों की हिस्ट्री आदि है।
Click here to see more details
0 coment rios:
Hi friends