
ग्राम कलवानी में कोरोना के छह संदिग्धों को गुरुवार देर रात मनावर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था। जहां स्वास्थ्य परीक्षण कर शुक्रवार सुबह एंबुलेंस से जिला अस्पताल धार भेजा गया। जहां पर उनका सैंपल लिया गया।
पंचायत सचिव मथुरालाल पाटीदार ने बताया 6 अप्रैल की रात में एक ही परिवार के 5 सदस्य इंदाैर के चंदन नगर से रात में बाइक से गांव पहुंचे थे। जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य केंद्र में सूचना देकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया। उपचार के बाद भी हालत में सुधार नहीं हाेने पर परिवार के साथ दाे अन्य काे अस्पताल भेजा।
बीएमओ डाॅ. जीएस चौहान ने बताया जांच कर सभी काे क्वारेंटाइन सेंटर भेजा था। सुबह टेस्ट के लिए जिला अस्पताल भेजा। सैंपल लेकर इन्हें होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश देकर कलवानी भेज दिया। पंचायत ने गांव को सैनिटाइज कर जिस मोहल्ले में संदिग्ध मिले थे वहां बैलगाड़ी रख सील कर दिया।
Click here to see more details
0 coment rios:
Hi friends