जिले का गेहूं दूसरे प्रदेशाें की राशन दुकानों पर बंटने के लिए भेजा जा रहा है। जिले के गोडाउनों में बड़ी मात्रा गेहूं रखा हुआ है। इसी गेहूं को अब तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश भेजा जा रहा है। जिले से 70 हजार 200 टन गेहूं रैक के माध्यम से भेजा जाना है। इसमें 7 हजार टन गेहूं 8 रैकों के माध्यम से भेजा भी जा चुका है। गेहूं की ये रैक मंडीदीप और सलामतपुर से स्टेशन पर लग रही हैं। गेहूं तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश की राशन दुकानों पर वितरित होगा। इससे गोडाउन भी खाली हो जाएंगे। आने वाले दिनों में होने वाली खरीदी के गेहूं गोडाउनों में रखा जा सकेगा।
रायसेन से सलामतपुर स्टेशन जा रहा गेहूं
रायसेन के सागर रोड स्थित वेयर हाउसों में रखा गेहूं ट्रकों में भरकर सलामतपुर ले जा रहा है। वहां इस गेहूं को रैक में लोड किया जा रहा है। रैक भर जाने के बाद उसे रवाना कर दिया जाता है। उसके बाद दूसरे रैक भरने का काम शुरू कर दिया जाता है। इसी तरह मंडीदीप भी सरकारी गेहूं भेजा जा रहा है। इसके लिए दिन भर सड़कों पर ट्रक दौड़ते हुए देखे जा सकते हैं। 70 thousand tonnes of wheat from Raisen will go to Andhra Pradesh and Tamil Nadu Click here to see more details
Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.
0 coment rios:
Hi friends