
कोरोना हाॅटस्पॉट घोषित किए जाने के बाद सीवान जिले की सभी सीमाओंको सील कर दिया गया है। पड़ोसी जिला गोपालगंज, सारण तथा सीवान सीमा पर करीब 37 स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बलों को तैनात कर दिया गया है। जिलाधिकारी अमित कुमार पाण्डेय व सारण क्षेत्र के डीआईजी विजय कुमार वर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने तथा बचाव के मद़देनजर सीमाओंको 37 जगहों पर सील किया गया है और एक थाना क्षेत्र से दूसरे थानाक्षेत्र में आने-जाने पर रोक लगा दी गई है।
इसका उलंघन करने वालों के खिलाफ महामारी अधिनियम 1997 के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
मरीजों के वाहन, एम्बुलेंस, दूध के वाहन, आवश्यक सेवाओं, डाक, पार्सलवाहन तथा विधि सम्मत अनुमति प्राप्त वाहनों और व्यक्तियों को जांच के बाद आने जाने की इजाजत दी जाएगी।
सीवान में गुरुवार की देर शाम जिले के तमाम पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर लिए गए इस निर्णाय के बात डीआईजी ने कहा कि इस दौरान इंटर स्टेट एवं इंटर डिस्ट्रिक्ट बॉर्डर पर सख्ती बरती जायेगी।
साथ ही जिले के सभी थानों की सीमा को सील कर लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि एक कंपनी बीएमपी संक्रमित इलाके तथा एक कंपनी जिले के अन्य भागों में तैनात की गई है। जरूरत पड़ने पर छपरा से एक अन्य बीएमपी कंपनी को सीवान भेजा जायेगा।
सीवान और सारण जिला बार्डर हुआ सील
सीवान जिला में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या में लगातार हो रही बृद्धि को देखते हुए जिला प्रशासन ने सीवान जिला के सभी बाॅर्डर को सील करने का निर्देश जारी किया है।
ताकि जिलावासियों को कोरोना वायरस से संक्रमित होने से बचाया जा सके। इसी संदर्भ में शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी नन्दकिशोर साह ने प्रखंड के सिकटिया गांव स्थित पैगम्बरपुर सीवान पथ को सीवान और सारण जिला के सीमा को सील कर दिया गया। जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या 29 पहुंच जाने के कारण अनुमंडल मुख्यालय के लोगों में भी दहशत का माहौल व्याप्त है। हालांकि को लेकर अनुमंडल प्रशासन काफी सजग है और और प्रशासन का प्रयास है सड़कों पर बिना वजह लोग दिखाई नहीं पड़े।
Kमहाराजगंज में पुलिस प्रशासन के द्वारा भी सब्जी मंडी सहित बाजार के विभिन्न इलाकों में दिनभर गस्ती की जा रही है ताकि लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करें और अनावश्यक रूप से बाजार में भीड़ नहीं लगाएं।
बड़हरिया में प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च,लोगों से घरों में रहने की अपील
सीवान में कोरोना वायरस कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बड़हरिया प्रखंड के अन्य प्रखंडों और जिलों से मिलनेवाली सीमा को सील कर लॉकडाउन का पालन कराने पर जोर दिया जा रहा है। शुक्रवार को बीडीओ अशोक कुमार, सीओ गौरव प्रकाश तथा थानाध्यक्ष मनोज कुमार के साथ पूरा प्रखंड प्रशासन सड़कों पर उतर गया। बीडीओ अशोक कुमार ने खड़े होकर अपने सामने बांस-बल्ली और चचरा से बड़हरिया को गोपलगंज से जोड़नेवाली सड़क को तथा बड़हरिया को तरवारा से जोड़नेवाली सड़क को सील कराया। अन्य सड़कों को भी इसी तरह अवरोध खड़ाकर सील कर दिया गया।
इससे कोई वाहन तो क्या, पैदल भी पार करना मुश्किल हो गया है। शुक्रवार को एकबार फिर प्रशासन द्वारा माइकिंग कर लोगों से घरों में रहकर लॉकडाउन का पालन करने का अनुरोध किया गया तथा पालन नही करने पर दंड की चेतावनी भी दी गयी। इस दौरान बीडीओ अशोक कुमार स्वयं हाथ में लाठी लेकर पुलिस बल के साथ सड़कों पर घूमते दिखाई दिए।
विदित हो कि प्रखंड में अबतक दो युवकों में ही कोरोना का संक्रमण पाया गया था जो चिकित्सा के पश्चात स्वस्थ होकर घर आ चुके है। बार-बार जांच होने के बाद भी इनके किसी परिजन में संक्रमण पाए जाने की सूचना नहीं है, जो प्रखंड प्रशासन के लिए बड़ी राहत की बात है।
Click here to see more details
0 coment rios:
Hi friends