
कोरोना महामारी को रोकने के लिए राज्य सरकार ने सख्ती शुरू कर दी है। सरकार ने जिन गांव या मोहल्लों में कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं, उन्हें कंटोनमेंट जोन घोषित किया है।
जबकि उसके आस-पास के गांव या अन्य क्षेत्र को प्रतिबंधित क्षेत्र बनाया गया है। अब इन इलाकों में न तो किसी को प्रवेश करने दिया जाएगा और न ही यहां से किसी को बाहर जाने दिया जाएगा। यानि इन क्षेत्रों को पूरी तरह सील किया गया है।
इसका मुख्य उद्देश्य इस महामारी के फैलाव को रोकना, लोगों को सचेत करना है ताकि संक्रमण पर नियंत्रण रखा जा सके। इन क्षेत्रों में आशा वर्कर्स और एएनएम की टीमें डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग-स्कैनिंग करेंगी और पूरे क्षेत्र को सेनेटाइज किया जाएगा। इस कार्य में लगाए जाने वाले स्टाफ को जरूरी उपकरणों के साथ फेस मास्क, दस्तानें, टॉपी, सैनीटाईजर व जूते उपलब्ध करवाए गए हैं।
कंटोनमेंट व बफर जोन में निर्बाध बिजली आपूर्ति
कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में लोगों की राशन, दूध, करियाना, दवाई और सब्जी जैसी आवश्यक जरूरतें पूरी करवाई जाएंगी। इस काम के लिए स्टाफ लगाया जाएगा। डिलीवरी करने वाला कर्मचारी अपनी सुरक्षा के लिए हाथों में सुरक्षा उपकरण का प्रयोग करेगा, वह घर के अंदर व किसी व्यक्ति से फिजिकल कांटेक्ट नहीं करेगा। कंटोनमेंट व बफर जोन में निर्बाध बिजली व पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। हरियाणा परिवहन की बसों को कर्मचारियों को लाने-ले जाने के कार्य में लगाया गया है।
प्रदेशभर में यहां बनाए कंटेनमेंट और बफर जोन
- नूंह जिले के 36 गांवों को कंटोनमेंट जोन और 104 गांवों को बफर जोन घोषित किया गया है।
- पलवल जिले में 15 गांवों को कंटोनमेंट जोन और साथ लगते 36 गांवों को बफर जोन घोषित कर सीमाएं सील की गई हैं।
- झज्जर के बहादुरगढ़ में धर्मपुरा मोहल्ला के वार्ड नंबर-17 की एक स्टाफ नर्स को कोरोना संक्रमित पाए जाने पर उन्हें इलाज के दिल्ली के सफदरजंग कोविड-19 अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जिला प्रशासन द्वारा धर्मपुरा मोहल्ला को कंटोनमेंट जोन घोषित करके 23 अप्रैल तक सील कर दिया गया है।
- कैथल में महादेव कॉलोनी के वार्ड संख्या-2 को कंटोनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसमें लगभग 1750 मकान हैं और लगभग पांच हजार लोगों की आबादी है। इसके अलावा, अग्रसेनपुरम, गांव सिरता, अर्जुन नगर और डोगरा गेट को बफर जोन घोषित किया गया है।
- पंचकूला में खड़क मंगौली को महामारी केंद्र मानते हुए नाडा साहिब, नागरिक अस्पताल सेक्टर-6, कमांड हॉस्टिपल और बस स्टैंड को कंटोनमेंट जोन जबकि मोगीनंद, सेक्टर-7, एमडीसी-4 और सेक्टर-10 की बफर जोन के लिए मैपिंग की गई है।
- पानीपत जिले में कोरोना संक्रमण के महाराष्ट्र के ओसमानाबाद में दो केस पोजिटिव पाए जाने पर सनौली खुर्द गांव को कंटोनमेंट जोन घोषित किया गया है।
- चरखी दादरी जिले के हिंडोल गांव के साथ लगते तीन किलोमीटर की परिधि में पड़ने वाले सांवड, फौगाट व सांजरवास गांवों को कंटोनमेंट जोन घोषित किया है। इसके अलावा, सौंफ, कासनी व सांकरोड गांव को बफर जोन घोषित किया गया है।
- फरीदाबाद जिले में 13 क्षेत्रों को कंटोनमेंट जोन घोषित किया गया है, जिनमें सेक्टर 11, सेक्टर 37, सैक्टर 28, बड़खल गांव, ग्रीन फील्ड कॉलोनी, एसी नगर, फतेहपुर टागा, खोरी, सेक्टर-16, सेक्टर 3, चांदपुर औरा, मोहना तथा रनहेड़ा गांव शामिल हैं।
- फतेहाबाद जिले के गांव जांडवाला बागड़ और ढाबी खुर्द को कंटोनमेंट जोन घोषित किया हैै। साथ लगते गांव दैयड़ और रामसरा को बफर जॉन बनाया गया है।
- अम्बाला जिले के लिए टिंबर मार्केट को महामारी केंद्र मानते हुए इसके पूर्व में टांगरी नदी, पश्चिम में मामा-भांजा पीर दरगाह तथा छावनी क्षेत्र, उत्तर में अंबाला बस स्टैंड और दक्षिण में शास्त्री कॉलोनी की मैपिंग कंटोनमेंट जोन के लिए की गई है। जबकि गांव कल्हेड़ी और बोह, जुंडली पुल, अंबाला शहर, बलदेव नगर तथा मोहरा गांव की मैपिंग बफर जोन के लिए की गई है।
- गुड़गांव के सेक्टर-9 को महामारी केंद्र मानते हुए इसके पूर्व में रेलवे लाइन एरिया, पश्चिम में सामुदायिक केंद्र सेक्टर-10, उत्तर में बसई गांव और दक्षिण में सेक्टर चार व सात को कंटोनमेंट जोन और धनवापुर, बसई चौक, पटौदी चौक और सेक्टर-4 व 7 की बफर जोन घोषित किया है।
- करनाल जिला के शेखपुरा सुहाना को कंटोनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसके साथ लगते गांव रांवर व नगर निगम क्षेत्र के पृथ्वी विहार और सूरज विहार क्षेत्रों को बफर जोन बनाया है।
- जिला जींद के गांव निडानी में कोविड-19 का मामला आने के बाद इसके भौगोलिक क्षेत्र को कंटनेमेंट जोन और इसके साथ लगते निदानी, पदाना, राधाना, ढिधाना और सिंधवी खेड़ा गांवों को बफर जोन घोषित किया है।
- सोनीपत में मोहन नगर अनाज मंडी क्षेत्र, गावं बख्तावर पुर, शिव कॉलोनी देवडू रोड, सैनीपूरा, नजदीक सब्जी मंडी और ईदगाह कॉलोनी क्षेत्र शामिल हैं को कंटोनमेंट जोन बनाया है।
- सिरसा जिले में शहर की बंसल कालोनी में कोरोना वायरस का एक पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद बंसल कोलोनी को कंटोनमेंट जोन और इसके साथ लगती कोर्ट कालोनी को बफर जोन घोषित किया गया है।
- भिवानी जिले के संडवा और मानहेरु गांव में एक-एक कोरोना का पॉजिटिव मामला आने के बाद इन गांवों के तीन किलोमीटर के क्षेत्र को कंटोनमेंट जोन व उसके बाद सात किलोमीटर की परिधि के क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है।
Click here to see more details
0 coment rios:
Hi friends