
तहसील के भूखा गांव में डीपी के जल जाने के कारण कई घरों में चार दिन से अंधेरा छाया हुआ है।
ग्रामीणों ने बताया कि चार दिन पहले सीतारामजी के मन्दिर के पास लगी सिंगल फेस डीपी जल जाने के कारण गोदाम पाडा, गली मोहल्ला व बावडी के बालाजी के क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप हो गई, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड रहा है।
गर्मी के मौसम में बिजली आधारित उपकरण शोपीस बन कर रह गए हैं।
इस बारे में बिजली निगम भाड़ौती के जेईएन पवन मीना का कहना है कि रिपोर्ट बना कर भेज दी है।
Click here to see more details
0 coment rios:
Hi friends