 लॉकडाउन दौरान बाहरी व्यक्ति को गांव में घुसने से रोकने के लिए कोरोना वॉलेंटियर पहरा दे रहे हैं लेकिन सोमवार को जब गांव कलालिया के दो युवक गैस सिलेंडर लेने के लिए बाइक से जा रहे थे तो कोरोना वॉलेंटियर ने दोनों के साथ लकड़ी से मारपीट की। जिसकी शिकायत रिंगनोद थाने पर की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 लॉकडाउन दौरान बाहरी व्यक्ति को गांव में घुसने से रोकने के लिए कोरोना वॉलेंटियर पहरा दे रहे हैं लेकिन सोमवार को जब गांव कलालिया के दो युवक गैस सिलेंडर लेने के लिए बाइक से जा रहे थे तो कोरोना वॉलेंटियर ने दोनों के साथ लकड़ी से मारपीट की। जिसकी शिकायत रिंगनोद थाने पर की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।गांव कलालिया निवासी संजय राठौड़ के घर में गैस सिलेंडर खत्म हो गया था। जिसकी बुकिंग के बाद सोमवार को गैस एजेंसी ने टंकी की डिलीवरी के लिए वाहन भेजा।
संजय अपने भाई मुकेश के साथ बाइक लेकर गांव के चौराहे पर सिलेंडर लेने पहुंचे तो कोरोना वॉलेंटियर और सरपंच पति के भाई योगेश पाटीदार ने दोनों के साथ लकड़ी से मारपीट की।
जब दोनों रिपोर्ट लिखाने रिंगनोद थाने पहुंचे तो पुलिसकर्मियों ने कहा आपने लॉकडाउन का उल्लंघन किया है, आपके खिलाफ कार्रवाई होगी। जैसे-तैसे पुलिस ने पीड़ितों का मेडिकल कराकर मामला जांच में लिया।
राठौड़ ने बताया गैस सिलेंडर लेने के लिए बाहर निकले थे। सरपंच पति के छोटे भाई ने हमारे साथ मारपीट की। मामले में वॉलेंटियर पाटीदार ने कहा मैंने मारपीट नहीं की, घर से बाहर निकलने के लिए मना किया था। थाना प्रभारी निमेश देशमुख ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है। दोनों पक्षों की जांच कर समुचित कार्रवाई की जाएगी।
 
 by
 by  


 
 
 
0 coment rios:
Hi friends