
राजकीय भीमराज आदर्श उच्च माध्यमिक विलय बर्डाेद के चौराहे पर स्थित प्रजापति धर्मशाला में गत 28 मार्च से शिविर लगाकर सभी स्वयंसेवक सुबह-शाम समय पर विभिन्न तरह का भोजन तैयार कर डोर टू डोर जाकर जरूरतमंदों को भोजन कराने का कार्य कर रहे हैं।
निजी शिक्षा संघर्ष समिति बर्डाेद के अध्यक्ष मुकेश कुमार मीणा, सुरेशचंद, संजय चौधरी ने बताया कि धर्मेंद्र सैनी ठेकेदार, ज्योतिषी, संदीप मास्टर, हलवाई देवीसिंह सैनी, महेंद्र सैनी, अनिल खन्ना, सुभाष सैनी, भोला सैनी, राजेश सैनी, सहित करीब दो दर्जन युवाओं की टीम रोज अलसुबह व शाम शिविर में पहुंचकर अपने-अपने भोजन बनाने के कार्य में जुट जाते हैं।
भोजन तैयार होने के बाद पैकिट लेकर आवश्यकता वाले लोगों के घर पहुंचकर भोजन पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि रोज एक समय में 300 से 400 लोगों को भोजन पहुंचाया जा रहा है।
Click here to see more details
0 coment rios:
Hi friends