लगातार फैल रहे कोरोना वायरस को ग्रामीण अब भी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। प्रत्यक्ष उदाहरण सोमवार सुबह देखने को मिला। जरूरी सामान की खरीदी व अन्य काम के लॉकडाउन में सुबह 7 से 10.30 बजे तक छूट मिली तो लोग सोशल डिस्टेंसिग ही भूल गए। बाजार में एक ही दुकान पर 8 से 10 लोग एक साथ खड़े होकर खरीदारी करते रहे। वह भी बिना मास्क लगाए। बैंक का नजारा तो और भी चौंकाने वाला था।
सरकारी योजनाओं में मिलने वाले रुपए लेने के लिए आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से एक-एक ऑटो में 15 से 18 लोग भरकर पहुंचे। इसके लिए यातायात के तमाम नियमों को ताक में रखकर ड्राइवर ने अपनी सीट के साथ पीछे और छत पर भी सवारी बैठाई। ग्रामीण सुबह 7 बजे से पहले ही पहुंच गए थे, जो बैंक खुलने तक बैठे रहे। यही स्थिति बैंक कियोस्क पर भी रही। इस दौरान पुलिस जवान दूर-दूर रहने और मास्क पहनने को लेकर चेतावनी देते रहे लेकिन ग्रामीणों ने सुनकर भी अनसुना कर दिया।
राजस्थान के ग्रामीण पगडंडियों से पहुंच रहे खरीदारी करने
परेशानी वाली बात यह है कि जिले की सीमा से लगे दानपुर (राजस्थान) के ग्रामीण भी गुपचुप खरीदारी करने पहुंच रहे हैं। इसके लिए मुख्य सड़क की बजाए जंगल की पगडंडियों का इस्तेमाल कर रहे हैं। उधर सैलाना में टोटल लॉकडाउन चल रहा है, जिससे रोजाना की छूट नहीं मिल रही है। इसलिए वहां के लोग भी यहां सामान खरीदने पहुंच रहे हैं। यही वजह रही कि सोमवार को बाजार में बहुत ज्यादा भीड़ रही।
Click here to see more details


0 coment rios:
Hi friends