
दूसरे जिले से आने वाले लोगों पर निगरानी रखने के लिए कस्बे में चेक पोस्ट स्थापित की गई है। साथ ही आने-जाने वाले की रजिस्टर में एंट्री की जा रही है।
चेकपोस्ट पर तैनात कांस्टेबल मोहन सिंह यादव, मनोज मंडेया ने बताया कि मित्रपुरा चेक पोस्ट जिले की एक मात्र ऐसी है, जिससे सबसे ज्यादा मजदूर लोग प्रवेश करते हैं। मित्रपुरा चेक पोस्ट से जयपुर, दिल्ली सहित अनेक राज्यों व जिलों से लोग आते हैं। शुरुआत में ही कस्बे के नजदीकी बिना काम के लॉक डाउन नियमों का उल्लंघन करने पर 72 वाहनों के लगातार चालान किए गए तथा सख्ती बरती, जिसके कारण मित्रपुरा चेकपोस्ट पर बिना काम के लोग घूमते नजर नहीं आ रहे हैं।
उन्होंने बताया कि कस्बे सहित आस पास के दर्जनों गांवों से सब्जी ले जाने के लिए दर्जनों पिकअप और ट्रक आ रहे हैं, लेकिन ड्राइवर एवं खलासी के लिए मास्क, सेनिटाइजर व ग्लब्स जरूरी कर दिया है।
कस्बे सहित जिले में प्रवेश के लिए जस्टाना, कोटड़ा, गुगडोद में बनाए गए चेक पोस्ट का शुक्रवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव ने निरीक्षण किया।
यहां उन्होंने मित्रपुरा चेकपोस्ट पर काम कर रहे कर्मचारी, पुलिसकर्मियों और पत्रकारों का हाथ अभिवादन किया तथा सभी पुलिसकर्मियों को प्रतिदिन वर्दी बदलने, मास्क व सेनिटाइजर उपयोग में लेने आदि के संबंध में निर्देश दिए।
Click here to see more details
0 coment rios:
Hi friends