
राता पानी अभयारण्य क्षेत्र में आने वाले झिरी बहेड़ा गांव के लोगों ने शुक्रवार को सड़क पर बड़े-बड़े पत्थर रखकर रास्ता बंद कर दिया, जिससे कोलार होकर भोपाल जाने वाले मार्ग पर आवागमन बंद हो गया। यह लोग राशन नहीं मिलने की मांग को लेकर आक्रोश जता रहे है। जबकि प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि एक दिन पहले सीहोर की पुलिस ने इस गांव के चार लोगों को अवैध शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया था।
वैसे वे इस मामले को लेकर विरोध करने के लिए एकत्रित हुए थे, लेकिन इस दौरान वे राशन सामग्री नहीं मिलने की बात करने लगे। सड़क पर पत्थर रखकर रास्ता बंद करने से नगर निगम भोपाल की बस भी कोलार फिल्टर प्लांट जा रहे कर्मचारी भी वहां पर फंसे रहे। वहां से निकलने वाले अन्य वाहनों को गांव के लोगों ने निकलने नहीं दिया। इसकी जानकारी मिलते ही एसडीएम मौके पर पहुंचे और इन ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया। उल्लेखनीय है कि यह रायसेन जिले का यह गांव आखिरी सीमा पर बसा हुआ है। यहां से भोपाल और सीहोर जिले की सीमा लग जाती है।
गांव में राशन की नहीं है कोई परेशानी
^ इस गांव के चार लोगों को सीहोर पुलिस ने एक दिन पहले अवैध शराब बेचने के मामले में गिरफ्तार कर लिया था। इसका विरोध जताने के लिए यह लोग यहां पर एकत्रित हो गए थे। फिर वे राशन नहीं मिलने की बात करने लगे। इन सभी को समझा दिया है। शासन के नियमानुसार राशन सामग्री बांटी जाएगी।
-उमाशंकर भार्गव, कलेक्टर रायसेन
Click here to see more details
0 coment rios:
Hi friends