
(सुरेंद्र भारद्वाज)आइसोलेशन वार्ड से वायरल हुई एक वीडियो से बड़ी लापरवाही सामने आई है। आइसोलेशन वार्ड में बिना रोक-टोक के घूम रहे निडानी के एक कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आकर कोई भी दूसरा मरीज या फिर स्वास्थ्य कर्मी कोरोना संक्रमण का शिकार हो सकता है।
इस कोरोना पॉजिटिव मरीज द्वारा उसी वॉशवेसन व शौचालय का प्रयोग किया जा रहा है। जिसको वार्ड में दाखिल अन्य मरीज व स्वास्थ्य कर्मी प्रयोग में ला सकते हैं, जबकि स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन यह है कि कोरोना पॉजिटिव मरीज को अलग से रखा जाए। उसके लिए शौचालय से लेकर वॉशवेसन तक की अलग व्यवस्था की जाए। लेकिन यहां सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में ऐसा नहीं है।
जब मर्जी कोरोना पॉजिटिव युवक वार्ड में आ जा रहा है। इससे आइसोलेशन वार्ड में दाखिल दूसरे लोग जिनकी अभी कोरोना रिपोर्ट आना बाकी है, उनको संक्रमण होने का बड़ा खतरा मंडराने लगा है। हालांकि आइसोलेशन वार्ड के पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। लेकिन इन सबके बाद भी यहां पर बड़ी लापरवाही बरती जा रही है।
आइसोलेशन वार्ड में दाखिल कैसे रहेंगे सुरक्षित
आइसोलेशन वार्ड की यह वीडियो वार्ड में दाखिल एक युवक ने बनाकर वायरल किया है और सिविल अस्पताल की व्यवस्था पर सवाल उठाया है कि यदि ऐसा हो रहा है तो वह और यहां दाखिल दूसरे लोग कोरोना से कैसे सुरक्षित रहेंगे। 4 मिनट 27 सेकेंड की इस वीडियो में कोरोना पॉजिटिव मरीज कैसे वार्ड में आ जा रहा है। उससे बातचीत करते हुए।
किस शौचालय व वॉशवेसन का वह प्रयोग कर रहा है। यह सब कुछ दिखा गया है। इसके बाद सवाल किया गया है कि यहां पॉजिटिव व अन्य लोगों के लिए जो व्यवस्था की गई है उससे कोरोना के संक्रमण होने का खतरा उन पर है।
सीधी बात डाॅ. जयभगवान जाटान, सिविल सर्जन
Q. कोरोना पॉजिटिव युवक आइसोलेशन वार्ड में बेरोक-टोक घूम रहा है ऐसा क्यों।
A. ऐसा नहीं होना चाहिए। यदि ऐसा है तो फिर वे इस पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।
Q. कोरोना पॉजिटिव व दूसरे दाखिल व्यक्ति एक ही वॉशवेसन व शौचालय का प्रयोग कर रहे हैं इससे काेराेना संक्रमण कैसे रुकेगा।
A. कोरोना पॉजिटिव मरीज को अलग से रखा गया है। भविष्य में ऐसा न हो इसके लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे ताकि कोरोना संक्रमण न हो।
Q. आइसोलेशन वार्ड की वायरल वीडियो में दाखिल लोगों द्वारा सवाल उठाए जा रहे हैं। इस पर क्या कार्रवाई करेंगे।
A. इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं। कोरोना पॉजिटिव को दूसरे लोगों के संपर्क में नहीं आने दिया जाएगा। उनको पूरी तरह से सुरक्षित रखा जाएगा।
बाहर से आए व्यक्ति की सूचना देने वाले को 24 घंटे टरकाते रहे पुलिस, स्वास्थ्य विभाग
(संजय योगी)कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए बाहरी व्यक्ति के आने की सूचना के बाद 24 घंटे तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस लापरवाही के चलते व्यक्ति परिवार के साथ फरार हो गया। अधिकारी अब इस मामले की जांच कराने की बात कह रहे हैं। जींद की हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी निवासी रणबीर सिंह पहल के बराह खुर्द स्थित बेर व अमरूद का ठेका यूपी शामली के गांव कराना के नसीब खान ने ठेके लिया है।
नसीब 18 मार्च से गायब था, अचानक 7 अप्रैल को वापस आया। जानकारी पर पहल ने 8 अप्रैल को सुबह से शाम तक तीन बार 108 नंबर पर सूचना दी। फिर डीसी कार्यालय फोन किया तो वहां 100 नंबर पर सूचना देने को कहा गया। सिटी थाना में काल करने पर 108 नंबर पर सूचना देने की बात कही गय।
सरपंच रोहताश ने भी नसीब से जांच कराने को कहा और प्रशासन को सूचना दी। 9 अप्रैल को 10 बजे पुलिस बाग पहुंची तो नसीब जा चुका था। नसीब के परिजनों ने जयंती देवी मंदिर के पास सरकारी बाग का ठेका लिया है।
- मुझे 100 नंबर पर कॉल करने के लिए कहा
- लापरवाही की छूट किसी काे नहीं
- पूरे मामले काे चेक किया जाएगा
Click here to see more details
0 coment rios:
Hi friends