मंगलवार, 14 अप्रैल 2020

पुलिस ने समझाया कुछ हो गया तो लाश को हाथ लगाने भी नहीं आएगा कोई


कंटेनमेंट एरिया में फंसे लोगों का सब्र अब टूटने लगा है। सोमवार को गोशाला रोड पर मस्जिद के पास की गली में लोग घरों से बाहर निकल गए। सभी एकजुट होकर निगम व पुलिसकर्मियों से बहस करने लगे। वे जरूरत का सामान लेने बाहर जाना चाह रहे थे। लोगों ने बेरिकेड्स हटाने की कोशिश की। हालांकि, पुलिस ने सख्ती तो कभी समझा कर लोगों को बताया कि कोरोना से लड़ने के लिए घरों में रहना जरूरी है।

मामला शाम 5 बजे का है। मस्जिद के पास की गली को बेरिकेड्स व जाली लगाकर पैक किया गया है। जाली टूट गई थी, एेसे में निगम की टीम उसे सुधारने पहुंची। क्षेत्र की महिलाएं एकजुट हो गई और पुलिसकर्मियों के साथ ही निगम की टीम से बहस करने लगी। मौके पर माणकचौक थाना प्रभारी टीआई अय्यूब खान पहुंचे। महिलाओं ने कहा राशन वाला बाहर गया है। खाने-पीने का सामान खत्म हो गया है। दूध नहीं पहुंच रहा है, बहुत परेशानी हो रही है। घर में खाने को कुछ भी नहीं बचा है।

सोच-समझकर ही सील किया है क्षेत्र

क्षेत्र में महिलाओं को समझाते हुए टीआई अय्यूब खान ने कहा आप को कुछ सोच समझकर सील किया है। कोरोना को मजाक मत समझो। कुछ हो गया तो कोई लाश को हाथ लगाने भी नहीं आएगा, क्रेन से लाश उठाई जाती है। टीआई ने लोगों के नाम, नंबर व समस्या को नोट कर उन्हें जल्द मदद मुहैया करवाने का कहा। टीआई अय्यूब खान ने बताया 180 फूड पैकेट क्षेत्र में पहुंचा रहे हैं।

आ रहे फोन- दवाई खत्म हो गई, तो कोई कह रहा हाथ-पैर में दर्द है

कंटेनमेंट एरिया से कंट्रोल रूम पर आने वाले फोन की संख्या बढ़ गई है। कोई हाथ-पैरों में दर्द होने कह रहा है तो कोई दवाइयां खत्म होने का जिक्र कर रहा है। छोटी-छोटी चीजों के लिए भी लोग कंट्राेल रूम पर फोन कर रहे हैं।

क्वारंटाइन में मिलेगा पौष्टिक आहार, विटामिन की गाेलियां

अब तक स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना पॉजिटिव के परिवार के 14 लोगों सहित 64 लोगों को क्वारंटाइन में लिया है। कलेक्टर ने सभी को पौष्टिक आहार देने का कहा है। उनको विटामिंस की गोलियां भी दी जाएगी।

उज्जैन भेजे गए जूता व्यापारी की सेहत स्थिर

इंदौर में चार अप्रैल को एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी। लोहार रोड पर उनके पुश्तैनी मकान में उनका शव लाया गया,बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजीटिव रही थी। ऐसे में लोहार रोड सहित आसपास के क्षेत्र को सील कर दिया था। वहीं, कोरोना पॉजीटिव सहित जनाजे में शामिल होने वाले लोगों को क्वारंटाइन कर उनके सैंपल जांच के लिए इंदौर एमजीएम मेडिकल कॉलेज में भेजे थे। सोमवार शाम तक सैंपल की जांच रिपोर्ट नहीं मिल सकी है। प्रबंधन अब तक 123 मरीजों के सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है। इधर, रविवार को कोरोना पॉजीटिव जूता व्यापारी को उज्जैन शिफ्ट कर दिया था। अभी सेहत स्थिर है।

कंटेनमेंट क्षेत्र में महिला की मौत

इधर, माेचीपुरा कंटेनमेंट क्षेत्र में सोमवार को एक महिला की मौत हो गई। महिला शुगर से पीड़ित थी। कोरोना के लक्षण नहीं थे।

रतलाम के 4 सहित 11 सैंपल जांच के लिए भेजे

सोमवार को 11 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। इनमें रतलाम के 11 तो वहीं जावरा के 7 सैंपल शामिल है। सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय होगी। अभी पॉजीटिव आने वालों की कांटेक्ट ट्रेसिंग लगातार कर रहे हैं। डॉ. प्रमोद प्रजापति, एपेडेमियोलॉजिस्ट, रतलाम
The police explained that if something happens, no one will come to try the hand

Click here to see more details




Bihar.                  Bollywoodnews

ChandigarhHimachal

                    Chhattisgarh News

Delhi News.               Enter National

Haryana.                    Health news

                     Jharkhand News

Lifestylenews

             Madhya Pradesh

National.                Punjab News

Rajasthan News.            Sportsnews

Utar Pradesh

SHARE THIS

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 coment rios:

Hi friends