
स्पैक्ट्रा संस्थान की और से शनिवार काे भी शिवाजी पार्क, अग्रसेन सर्किल व लाल डिग्गी स्थित वितरण केंद्र पर समाचार पत्र वितरकाें काे मास्क व सेनिटाइजर वितरित किए गए।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य नरेंद्र शर्मा, संस्थान के निदेशक जगदीश द्विवेदी, प्रदीप पुंडीर व नादिर खां ने मास्क व सेनिटाइजर का वितरण किया।
पुंडीर ने बताया कि काेराेना संक्रमण के दाैरान उन्हाेंने जिस तरह आमजन के बीच समाचार पत्राें काे पहुंचाने का साहस दिखाया। उसे ध्यान में रखते हुए ऐसा किया गया जिससे वे भी संक्रमण के प्रभाव से बचे रहे।
भास्कर एजेंसी के सदस्य नरेश शर्मा, दिलीप सिंह नरूका, लक्ष्मीकांत, नितिन सेानी ने स्पैक्ट्र के सदस्याें काे आभार व्यक्त किया। इस दाैरान समाचार पत्र वितरकाें से भास्कर प्रबंधन व स्पैक्ट्रा संस्थान का अाभार भी जताया।
Click here to see more details
0 coment rios:
Hi friends