
कोरोना वायरस के सात संदिग्धों के शनिवार को राजकीय बगड़िया अस्पताल में कोरोना की जांच के लिए सैंपल लेने की कार्रवाई हुई।
सुजानगढ़ अस्पताल में पहली बार सैंपल लिए गए हैं, इससे पहले यहां सुविधा नहीं थी। सैंपल लिए गए संदिग्धों में दो की लाडनूं क्षेत्र से संपर्क होने वाले बताए रहे हैं, जिसमें एक प्रसूता व एक डॉक्टर हैं।
पीएमओ डॉ. महेश वर्मा ने बताया कि लाडनूं में कोरोना पॉजिटिव मिले रोगी के क्षेत्र की ही एक प्रसूता का सीजेरियन होना था।
अस्पताल लाने पर सबसे पहले कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया। इसके अलावा सुजानगढ़ अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि वे लाडनूं क्षेत्र से टिफिन मंगवाते थे।
इसलिए उन्होंने भी खुद का सैंपल दिलवाया। इधर, आरके गार्डन में क्वारेंटाइन किए गए तीन रोगी के अलावा एक सरदारशहर के संदिग्ध का सैंपल लिया गया।
इसके अलावा गांव स्यानण के एक व्यक्ति ने संपर्क पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई थी, कि वह कोरोना की जांच करवाना चाहता है। ऐसे में सात लोगों के डॉ. पुरुषोत्तम करवा, एलटी छगन सिंह ढाका आदि ने ने सैंपल लिए। रविवार को सैंपल बीकानेर भेजे जाएंगे।
Click here to see more details
0 coment rios:
Hi friends