
कोरोना वायरस के संक्रमण के बावजूद अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहे कोरोना योद्धाओं के लिए आयुर्वेद विभाग ने रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए काढ़ा तैयार किया गया है।वैद्य विष्णुकांत तिवाड़ी ने बताया कि कोरोना से लड़ाई में अपनी ड्यूटी को सही तरीके से अंजाम देने वाले डाॅक्टर, पुलिसकर्मी, नर्स, कंपाउंडर, स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता, आंगनबाडी, आशा सहयोगीनी, प्रशासन के अधिकारी तथा परोक्ष या अपरोक्ष रूप से कोरोना में कार्य कर रहे वाॅलियंटर्स में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय और राजस्थान सरकार द्वारा 23 औषधियों का मिश्रण कर शुष्क काढा तैयार कराकर काढा बनाने की विधि सहित वितरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक कोविड 19 में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारी को 100-100 ग्राम शुष्क वितरण किया जाएगा।
काढ़े में क्या-क्या सामग्री मिलाई : कोरोना फाइटरों को संक्रमण से बचाने के लिए आयुर्वेद विभाग द्वारा तैयार किए जा रहे काढ़े में भारंगी, तालिस पत्र, वासा (अडूसा), कालीमिर्च, तेजपत्र, तुलसी, कंटकारी, हरिद्रा (हल्दी), लौंग, सौंठ, तलसी पंचाग, चिरायता, गिलोय, वातश्लैष्मिक, गाजवान, मधुयष्टि (मुलहठी) आदि 23 औषधियों का मिश्रण है।
काढ़ा तैयार करने में जुटी टीम: वैद्य विष्णु कांत तिवाड़ी के नेतृत्व में डाॅ. श्यामसुन्दर शर्मा, डाॅ. हरीश शर्मा, डाॅ. सतीश मीणा, कमल सिंह, कजोड़ मल, रामकेश मीणा, रमेश सैनी, प्रहलाद सैनी, नवलकिशोर बैरवा परिचार को तथा प्रशासनिक अधिकारी दिनेश शर्मा एवं सहायक निदेशक सुधाकर शर्मा की देखरेख में शुष्क काढा तैयार किया गया।
कोरोना योद्धाओं के लिए आयुर्वेद विभाग की ओर से सूखा काढा वितरण किया जाएगा। काढ़े के सेवन से तैनात योद्धाओं के शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्वि होगी।
आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक सुधीर चतुर्वेदी ने बताया कि जिले में काेराेना वायरस महामारी के चलते विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा व रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने वाला काढ़ा आयुर्वेद विभाग द्वारा तैयार किया जा रहा है।
काढ़ा काेराेना से लड़ने में काफी कारगार साबित होगी। नाेडल अधिकारी श्यामसुन्दर शर्मा ने बताया कि सहायक निदेशक सुधाकर शर्मा, दौसा नाेडल अधिकारी वैध विष्णुकांत शर्मा की देखरेख में पैकिट तैयार कराकर वितरण के लिए सौंपे है। कोरोना में ड्यूटी कर रहे सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को 100 ग्राम के पैकिट दिए जाएंगे।
Click here to see more details
0 coment rios:
Hi friends