
शहर के निकटवर्ती कस्बे लाडनूं में कोरोना पॉजिटिव रोगियांे के लगातार बढ़ने के बाद सुजानगढ़ आने के सभी रास्ते बंद कर दिए हैं। शनिवार को पूरा प्रशासन सभी रास्तों को बंद करने में व्यस्त रहा।
सीआई मनोज भाटीवाड़ ने बताया कि नगरपरिषद, उपखंड प्रशासन सहित पुलिस के जवानों ने मिलकर लाडनूं-सुजानगढ़ से जुड़े सभी कच्चे व संपर्क रास्तों को बंद कर दिया गया है।
हालांकि पहले से नाके चल रहे थे, लेकिन अब कोरोना के संक्रमण से सुजानगढ़ को बचाने के लिए खेतों तक से जुड़े रास्तों को बंद कर दिया है। पुलिस जाब्ता भी जगह-जगह तैनात कर दिया गया हैं। डीएसपी नरेंद्र शर्मा के निर्देशन में लगाई गई टीमों को पाबंद किया गया कि वे किसी तरह की लापरवाही न बरतें, किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाए।
इधर, किराणा मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन कुमार ने एसडीएम को पत्र देकर बताया कि कि लाडनूं में कोरोना रोगी मिलने के चलते 20 व 21 अप्रैल को सभी खाद्य व किराणा व्यापार की दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया है।
एसडीएम डॉ. रतनकुमार स्वामी ने बताया कि सुरक्षा जाब्ता बढ़ा दिया है। अब सुजानगढ़ शहर में चिकित्सा विभाग की आठ विशेष टीमें लगाकर सभी की थर्मल स्कैनर के जरिए स्क्रीनिंग शुरू की जाएगी। जयपुर से पांच मशीनें और मंगवाई गई है।
साथ ही सुजानगढ़-लाडनूं के बीच नियमित अप-डाउन करने वालों की परमिशन पर भी बैन रहेगा, जो कोई अधिकारी-कर्मचारी भी है, वह भी जहां है वहीं रहें।
Click here to see more details
0 coment rios:
Hi friends