
कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने और लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए पुलिसकर्मी जिलेभर में व्यवस्थाएं बनाने में जुटे हुए हैं। जो 15 से 18 घंटे तक घर से बाहर रहकर ड्यूटी कर रहे हैं, ऐसी स्थिति में उन्हें कई बार भूखे प्यासे तक रहना पड़ रहा है।
पुलिसकर्मियों की इस तकलीफ को एसपी मोनिका शुक्ला ने समझा और उन्हें चाय, नाश्ता और भोजन के पैकेट समय पर मिल सकेंगे, इसके लिए पहल प्रारंभ की है। शनिवार से गली, मोहल्लों, चौराहों और चेक पोस्ट पर ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को नाश्ते के रूप में अंकुरित दाने और चाय देने की व्यवस्था प्रारंभ की है। इस नई पहल का प्रारंभ एसपी मोनिका शुक्ला ने सागर तिराहे पर पहुंचकर पुलिसकर्मियों को उसे बांटकर किया।
पुलिसकर्मियों को चाय तक नसीब नहीं होती थी : एसपी
एसपी मोनिका शुक्ला ने बताया कि पुलिस के जवान हर विषम परिस्थितियों में परिवार से दूर रहकर ड्यूटी कर रहे हैं। इस दौरान पुलिसकर्मियों को चाय तक नसीब नहीं हो रही पा रही थी। यह बात उनके संज्ञान में आई तो उन्होंने पुलिसकर्मियों को समय पर चाय, नाश्ता और भोजन मिल सके। इसके प्रयास शुरू किए गए हैं। अब पुलिसकर्मियों को रोजाना नाश्ते में सुबह के समय अंकुरित दाने और चाय दी जाएगी। अंकुरित दाने के सेवन से पुलिसकर्मियों को एनर्जी मिलेगी, जिससे वे फील्ड में अच्छे से काम कर सकेंगे।
Click here to see more details
0 coment rios:
Hi friends