
नगर में एक दिन छोड़कर पानी सप्लाई हो रहा है। रविवार को चौपाटी क्षेत्र में सप्लाई नहीं हुई।
जनपद के पास स्थित दो लाख गैलन क्षमता की पेयजल टंकी का मुख्य वॉल्व टूट गया। इससे करीब 8 लाख लीटर पानी बह गया और क्षेत्रवासी पानी से वंचित रह गए।
नपाकर्मी दिनभर इसे रिपेयर करने में लगे रहे लेकिन देर शाम सफलता मिली। इसके बाद टंकी भरने में देर हो गई। अब इस क्षेत्र में सप्लाई सोमवार सुबह ही मिलेगी।
रविवार सुबह 7 बजे जैसे ही सप्लाई के लिए वॉल्व खोलने लगे तो उसकी रॉड टूट गई। इससे पानी बहने लगा। नपा कर्मचारियों ने पानी को बहने से रोकने के लिए टाट लगाए तथा वॉल्व को दबाए रखा लेकिन प्रेशर ज्यादा होने से सफल नहीं हुए।
आंटिया चौराहा व तिलकनगर क्षेत्र में थोड़ी देर पानी छोड़ा गया लेकिन 9 लाख में से 8 लाख गैलन पानी तो बह गया। टंकी खाली होने के बाद ही नपाकर्मी वॉल्व को खोल पाए और फिर उसे रिपेयरिंग के लिए ले गए।
वॉल्व रिपेयर होकर आने में शाम 4 बज गए और इसे लगाने में देर शाम हो गई इसलिए दिन में पानी नहीं मिला। सीएमओ डॉ. केएस सगर ने बताया एई अरविंद गंगराड़े, सप्लाई प्रभारी रशीद खान, फतेहलाल माली समेत पूरी टीम ने पानी बहने से रोकने तथा वॉल्व जल्दी ठीक करके लगाने का प्रयास किया लेकिन शाम हो गई। अब सोमवार सुबह ही चौपाटी टंकी से सप्लाई होगी। हालांकि बाकी एरिया पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
नपाकर्मी दिनभर रिपेयर करने में लगे रहे, देर शाम सफलता मिली
चौपाटी टंकी का मुख्य वॉल्व फेल होने से पूरी टंकी का पानी बह गया। इससे क्षेत्र में सप्लाई नहीं हुई। इनसेट: पानी के लिए भूले सोशल डिस्टेंसिंगः- कुछ इलाकों में नपा ने टैंकर भेजे तो पानी भरने के लिए मारामारी मची। तस्वीर गाड़ोलिया बस्ती की।
इन क्षेत्रों में नहीं मिला पानी, बैठे रह गए लोग
आंटिया चौराहा से लेकर मंशापूरण रोड, खारीवाल कॉलोनी, शास्त्री नगर, गांधी कॉलोनी, मित्र नगर, बटालियन क्षेत्र, रतलाम नाका क्षेत्र, सर्किट हाउस क्षेत्र, पत्रकार कॉलोनी व चौपाटी बस स्टैंड क्षेत्र में पानी की सप्लाई नहीं हो सकी। करीब 8 हजार लोग प्रभावित हुए।
पत्रकार कॉलोनी निवासी भूपेंद्र सारड़ा ने बताया शुक्रवार को नल आए थे इसलिए रविवार को इंतजार था। सुबह बर्तन नल के आगे रखकर इंतजार ही करते रह गए । दोपहर में अनाउंस सुना कि वॉल्व खराब होने से सप्लाई नहीं होगी। गर्मी में पानी की जरूरत ज्यादा रहती है और ऐसे में परेशान होना पड़ा। निजी टैंकर से पूर्ति की।
डैम में पर्याप्त पानी, दिक्कत नहीं
इस बार 70 इंच बारिश हुई इसलिए मलेनी बैराज में पर्याप्त पानी है। जलसंकट नहीं है। पिछले साल तो जून में परिवहन करना पड़ा था। इस बार अप्रैल आधा हो गया लेकिन डैम आधे से ज्यादा भरा हुआ है इसलिए दिक्कत नहीं। यही कारण है कि रविवार को 8 लाख लीटर पानी बहने के बावजूद परेशानी नहीं हुई। सोमवार को समय पर पानी मिल जाएगा लेकिन जलसंकट होता तो पूरे शहर की सप्लाई गड़बड़ा जाती।
Click here to see more details
0 coment rios:
Hi friends