
शहर में बुधवार को 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए हैं। इसी के साथ कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 15 हो गई है। इनमें से एक मरीज की मौत हो चुकी। नए पॉजिटिव आए पांचों मरीज पुराने कोटा के पाटनपोल क्षेत्र के रहने वाले हैं। ये सभी पूर्व में पॉजिटिव आ चुके मरीज के पड़ोसी व कुछ रिश्तेदार हैं। वहीं, आइसोलेशन वार्ड से दो पॉजिटिव महिला रोगी भाग गई। एक को उसके घर से लाकर देर रात दोबारा एडमिट कराया गया। दूसरी महिला को लाने के लिए रात 2 बजे तक प्रयास चल रहे थे।
1 अप्रैल को जयपुर में ठहरे तब्लीगी जमात के सदस्यों को लेने गया था
पाटनपोल निवासी 24 वर्षीय टैक्सी ड्राइवर 1 अप्रैल को जयपुर में ठहरे तब्लीगी जमात के सदस्यों को लेने गया था। वह 2 अप्रैल को तब्लीगी जमात के सदस्यों को लेकर कोटा आया था। कोटा पहुंचते ही इस ड्राइवर समेत एक अन्य ड्राइवर व जमात के 16 सदस्यों को आइसोलेशन में एडमिट कर लिया गया था।
पाटनपोल निवासी ड्राइवर 6 अप्रैल को पॉजिटिव पाया गया।
इसके बाद 7 अप्रैल को मेडिकल कॉलेज की रैपिड रेस्पोंस टीम ने पाटनपोल में मरीज के आसपास के 30 लोगों की रैंडम सैंपलिंग की, इसमें से 5 सैंपल पॉजिटिव आए हैं।
शाम को जैसे ही इन पांचों के कन्फर्मेट्री टेस्ट पॉजिटिव आए तो मेडिकल कॉलेज प्रबंधन, पुलिस व प्रशासन के अधिकारी सक्रिय हो गए और इन पांचों के संपर्क व अन्य संदिग्धों को एक-एक कर आइसोलेट करना शुरू कर दिया। रात तक परकोटा क्षेत्र को लेकर विशेष प्लानिंग तैयार की जा रही थी।
Click here to see more details
0 coment rios:
Hi friends