
अभय कमांड सेंटर में बैठे पुलिसकर्मी और ओरियन साेल्यूशन लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी 463 सीसीटीवी कैमराें के जरिये घराें से बाहर घूमने वालाें काे पहचान रहे हैं।
काेराेना वायरस के संक्रमण काे राेकने के लिए लाॅकडाउन है अाैर जिले के चार पुलिस थाना क्षेत्राें में कर्फ्यू लगा रखा है। इसके बावजूद लाेग बेवजह घराें से बाहर और गली-माेहल्लाें में निकल रहे हैं। पुलिस की गाड़ी काे देखकर वापस घराें में चले जाते हैं और फिर वापस बाहर आ जाते हैं।
इस तरह कानून का उल्लंघन करने वालाें पर अभय कमांड सेंटर में बैठे पुलिसकर्मी नजर रखे हुए हैं और उनकी पहचान कर रहे हैं। ऐसे लाेगाें के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा अापराधिक वारदात काे अंजाम देने वाले भी कैमरे में कैद हाे रहे हैं। पिछले दिनाें भुट्टाें के चाैराहे से पुलिसलाइन की ओर जा रही मेडिकल काॅलेज हाॅस्टल की दाे छात्राअाें से बाइक सवार तीन नकाबपाेश युवकाें ने माेबाइल छीन लिया था।
अभय कमांड सेंटर में बैठे कार्मिकाें ने सीसीटीवी के जरिये उनकी बाइक, हुलिये और कपड़ाें के बारे में पुलिस काे पूरी जानकारी दी जिससे वे गिरफ्तार किए गए। लाॅकडाउन में बैंक या अन्य स्थानाें पर भीड़ हाेने की जानकारी भी पुलिस काे अभय कमांड सेंटर के जरिये पहुंच रही है। सेंटर के प्रभारी ईश्वरानंद ने बताया कि 15 पुलिसकर्मी और कंपनी के पांच कर्मचारी तीन शिफ्ट में 24 घंटे काम कर रहे हैं।
परकोटा क्षेत्राें में लगेंगे 137 कैमरे
अभय कमांड सेंटर के तहत शहर में 463 कैमरे लगाए जा चुके हैं। इन कैमराें से हाइवे, बाहरी काॅलाेनियां और शहर के आधे हिस्से पर नजर रखी जा रही है। शहर के अंदरुनि इलाकाें में फायबर कैबल नहीं हाेने के कारण कैमरे नहीं लग पाए। लेकिन, अब सर्वे हाे चुका है और शीघ्र ही परकाेटे में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
ओरियन साेल्यूशन लिमिटेड कंपनी के सीनिय इंजीनियर जितिन विजयवर्गीय ने बताया कि शहर के अंदरुनी क्षेत्राें में फायबर कैबल डालने के लिए सर्वे हाे चुका है। शीघ्र ही 137 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे जिससे कि शहर के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा सके। इससे पुलिस काे बदमाशाें, अपराधियाें काे पकड़ने, उनकी पहचान करने में अासानी हाेगी। किसी तरह की वारदात का पता चलने पर पुलिस तुरंत माैके पर पहुंच सकेगी।
Click here to see more details
0 coment rios:
Hi friends