
महाराजगंज थानाक्षेत्र के बलिया गांव निवासी एक महिला द्वारा लॉकडाउन के दौरान अजमेरशरीफ से लौटने और बात छिपाने का मामला सामने आया है। सूचना के बाद से पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर महिला को 4 अप्रैल 2020 को जिला मुख्यालय में बने क्वारेंआइन सेंटर में भर्ती करा दिया है। इसकी पुष्टि प्रखंड विकास पदाधिकारी नंदकिशोर साह ने की। उन्होंने बताया कि महिला 27 मार्च को लॉकडाउन के दौरान अजमेर से लौटी थी।
उल्लेखनीय है कि बलिया गांव प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय का पैतृक गांव है और अजमेर से लौटी महिला स्वास्थ्य मंत्री के गांव की है। यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। जांच अधिकारी के निरीक्षण में महिला को लॉकडाउन के दौरान घर में नहीं पाया गया, बाद में पूछताछ के दौरान पता चला कि महिला ने अजमेर से लौटने की बात नहीं बतायी थी। इसके बाद से बीडीओ ने उसे क्वारेंटाइन सेंटर भेज दिया। अभी तक महिला की जांच रिपोर्ट नहीं आयी है।
डीएम और एसपी बनाएंगे रणनीति
महाराजगंज एवं बसंतपुर के कुछ स्थानों पर सब्जी मंडी में भीड़-भाड़ होने तथा बाजार में बेवजह लोगों के वाहन से घूमने की सूचना है। इस पर नजर रखने के लिए ड्रोन से निगरानी करने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी से मिलकर पुलिस अधीक्षक इस पर रणनीति बनाएंगे। कोरोना का संक्रमण नहीं हो, इसके लिए लॉकडाउन को सख्ती से पालन करने का निर्णय लिया गया है। -विजय कुमार वर्मा, डीआईजी, सारण क्षेत्र
Click here to see more details
0 coment rios:
Hi friends