
कृषि उपज मंडी शुक्रवार को 27वें दिन खुली। मंडी में आठ ग्राम पंचायतों के किसान ही अनाज लेकर आए। इससे करीब 2 हजार बोरी अनाज की आवक हुई।मंडी में सुबह से ही किसान अनाज लेकर आना शुरू हो गए।
सुबह 10 बजे तक ही किसान अनाज लेकर आए। जिनको मंडी में घुसने के लिए पास जारी किए जाएंगे। किसानों को पास से ही मंडी में नहीं आने दिया। मंडी में गेहूं, सरसों, चना, बाजरा, तरा व जौ की आवक हुई।
गेट पर तैनात कर्मचारियों ने अनाज लेकर आए वाहनों को सैनिटाइज किया।
कृषि उपज मंडी समिति सचिव संतोष कुमारी मीणा ने बताया कि 18 अप्रैल को प्यारीवास, नांगल राजावतान, चावंडेडा, चांदराना, नांगल चांपा, मूडघिस्या, बोरोदा, चोरडी व बस्सी तहसील, 20 को ढिगारिया, बनियाना, रामपुरा, सैंथल, धरणवास, हापावास, कुंडल, बाणे का बरखेड़ा व सिकराय तहसील, 21 को खानपुरा, रजवास, पीपल्या, आलूदा, कालाखो, लाडली का बास, तीतरवाड़ा, काबलेश्वर व टोडाभीम तहसील, 22 को जीरोता, भंडाना, सिंगवाड़ा, सिंडोली, भेडोली, कालोता, बैजवाड़ी, चूडिय़ावास व नादौती तहसील, 23 को कंवरपुरा, चैनपुरा, खानवास, हरिपुरा, महेश्वरा खुर्द, महेश्वरा कलां, गणेशपुरा, रलावता व लालसोट तहसील, 24 को मलवास, डुगरावता, ठीकरिया, खान भांकरी, कालोता, जीरोता, सराय, लवाण, नांगल गोविंद व राजगढ़ तहसील एवं 25 अप्रैल को खवारावजी, छारेड़ा, बिशनपुरा, जसोता व ग्राम पंचायत मानपुरिया के किसान मंडी में अनाज लेकर आ सकेंगे।
किसान सुबह 6 से 10 बजे तक ही मंडी में अनाज ला सकेंगे।
मंडी में पल्लेदार व किसानों को वितरित किए मास्क :
कृषि उपज मंडी समिति की ओर से मंडी में व्यापारी, किसान व पल्लेदारों काे करीब एक हजार मास्क व सैनिटाइज का वितरण किया गया। एसडीएम पुष्कर मित्तल, मंडी समिति सचिव संतोष कुमारी मीणा ने मास्क वितरित किए।
इस दौरान व्यापारियों, पल्लेदारों व किसानों को कोरोना से बचाव के लिए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी की पालना का संदेश दिया।
Click here to see more details
0 coment rios:
Hi friends