
पंजाब में कोराेनावायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, लेकिन 3 करोड़ की आबादी वाले सूबे में केवल 3909 लोगों की ही सैंपलिंग हुई। इनमें 161 लोग पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इन 161 में 5 लोग ऐसे हैं जिन्होंने अपने परिवार, नौकर और पड़ोसियों से मिलना जुलना जारी रखा और 83 लोगों को पॉजिटिव कर दिया। इसी चेन को तोड़ने के लिए आपको घरों में रहने को कहा जा रहा है। शनिवार तक कुल 3909 संदिग्ध लोगों के सैंपलों की जांच के बाद 3249 नेगेटिव पाए गए हैं जबकि 502 लोगों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है। राज्य में 126 मरीज इस समय विभिन्न अस्पतालों के आइसोलेशन वार्डों में दाखिल हैं, जिनमें से 2 की हालत गंभीर बनी हुई है।
5 जिलों से समझिए प्रदेश का हाल
- आदेश के बाद भी बिना मास्क के घूम रहे 3 लोग गिरफ्तार
- नवांशहर: रागी बलदेव से 23 पॉजिटिव, दूसरे जिलों तक चेन
- पठानकोट: राजरानी के घर वाले नौकरानी समेत 13 संक्रमित
- भाई निर्मल सिंह से 7 लाेग पाॅजिटिव हुए
- मरकज से लौटे तब्लीगी से 6 संक्रमित
Click here to see more details
0 coment rios:
Hi friends