गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली की ट्रिपिंग भी बढ़ गई है। दिनभर में दो से तीन बार बिजली बंद हो रही हैं। यह स्थिति एक दो कॉलोनियों की नहीं बल्कि शहर के अधिकांश इलाकों की है।
सोमवार को यही स्थिति रही। सुबह 8 से लेकर दोपहर 3 बजे तक दो से तीन बार बिजली ट्रिप हुई। चूंकि शहर का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। इससे गर्मी में लो परेशान हो रहे हैं। हालांकि अफसर का कहना है कि एक दो इलाकों में काम होने से बिजली बंद हुई थी। बाकी भरपूर बिजली सप्लाई की जा रही है।
यहां बंद हुई बिजली
1. हिम्मतनगर- सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक तीन बार बिजली ट्रिप हुई। सराफा व्यापारी गोपाल सोनी ने बताया पिछले तीन से चार दिन से ट्रिपिंग की समस्या है आ रही है और रोज दो से तीन बार बिजली बंद हो रही है।
2. पैलेस रोड- दिनभर में दो बार बिजली ट्रिप हुई।। क्षेत्र के महेंद्रसिंह ने बताया पिछले एक सप्ताह से यही समस्या है। दो से तीन बार तो रोज बिजली ट्रिप होती ही है। रविवार को तो आधे घंटे बिजली बंद रही।
3.दिलीपनगर- यहां सुबह 8 से लेकर दोपहर 2 बजे तक दो बार बिजली ट्रिप हुई। क्षेत्र के राधेश्याम मीणा बताते हैं कि गर्मी के साथ ही बिजली बंद होना शुरू हो गई है। कभी भी बिजली बंद हो जाती है।
4. कालिकामाता क्षेत्र- यहां भी सुबह 8 से 10 बजे के बीच दो बार बिजली बंद हुई। क्षेत्र के रमेश माली ने बताया दिनभर में दो से तीन बार बिजली बंद होना आम बात हो गई है।
सभी दूर बिजली बंद नहीं हो रही है : बिजली कंपनी के कार्यपालन यंत्री शहर विनय प्रतापसिंह ने बताया सभी दूर बिजली बंद नहीं हो रही है। कुछ एक क्षेत्रों में हो रही है। इससे पेड़ की डाल टकराने या गिलहरी आने से कुछ मिनट के लिए बिजली ट्रिप हो रही है। कभी कुछ काम रहता है तो बिजली बंद की जाती है।
Click here to see more details


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Hi friends