
कोरोनावायरस के खतरे के बीच कुछ लाेग दहशत फैलाने का भी काम कर रहे हैं। बाबू लाभ सिंह नगर में दो युवकों ने आधी रात काे लोगों के घरों के आगे सिक्के फेंक दिए। सुबह जब लोगों ने उठकर देखा तो उनके दिलों में डर पैदा हो गया कि कहीं कोरोना पीड़ित युवकों ने तो ऐसा नहीं किया? सारा दिन इस बात की गली मोहल्ले में चर्चा रही।
घटना शुक्रवार देर रात 2 बजे के करीब की है और इस बारे में लोगों को रविवार को पता लगा।
जब उन्होंने गली मे लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला ताे दो युवक दिखाई दिए।
इन्हाेंने हाथ में थैला पकड़ा हुआथा और एक युवक लोगों के घर के आगे कुछ फेंक रहा था।
सीसीटीवी होने के बावजूद भी किसी भी इलाकावासी ने थाना बस्ती बावा खेल काे शिकायत नहीं दी।
गली नंबर 5-6 में फेंके गए सिक्के, पुलिस को कंप्लेंट नहीं
बाबू लाभ सिंह नगर की गली नंबर 5 और 6 में सिक्के फेंके गए। इसे लेकर इलाकावासियाें में दहशत है। पूर्व पार्षद प्रदीप राय ने बताया कि उनके इलाके में ऐसा कुछ नहीं हुआ। किसी ने अफवाह फैलाई है। किसी ने किराना स्टाेर से सिक्के उठा लिए थे। एक-दो घरों के आगे फेंके थे। लोग अफवाहों की तरफ ध्यान न दे।
Click here to see more details
0 coment rios:
Hi friends