
(प्रभमीत सिंह)छह नए काेराेना पाॅजिटिव मरीजों के साथ रविवार शाम शहर में कोरोनावायरस पीड़ित मरीजों की संख्या 47 तक जा पहुंची। सिविल अस्पताल में भर्ती कोरोना पीड़ित राजा गार्डन के जसबीर सिंह के संपर्क में आने वाले तरुण चौधरी (27), अतुल वर्मा (29), करमपाल (36), लखबीर कुमार (39) और सुरजीत कुमार (54) की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, छठे मरीज की पहचान अशोक कुमार (65) बस्ती दानिशमंदा के रूप में हुई है। अशोक कुमार किसी पॉजिटिव मरीज के संपर्क में नहीं थे। सेहत विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पांचों मरीज पक्का बाग से संबंधित हैं। मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन सभी को सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है।
सिविल अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन लोगों के पारिवारिक सदस्यों और संपर्क में आने वाले लोगों को भी ट्रेस कर अस्पताल लाया जाएगा। सेहत विभाग की तरफ से देर शाम तक पॉजिटिव मरीजों के इलाकों को सील करने की प्रक्रिया तेज की जा रही है। सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने रविवार को 40 से अधिक संदिग्ध मरीजों के सैंपल लेकर अमृतसर की लेबोरेट्री में जांच के लिए भेजे।
बच्चे बोर न हों इसलिए दिलाईं इंडोर गेम्स
सिविल अस्पताल के डी-एडिक्शन वार्ड में दाखिल 5 बच्चों को प्रशासन और सेहत विभाग की तरफ से इंडोर गेम्स मुहैया करवाई गई हैं। बच्चों की काउंसलिंग की जा रही है ताकि उनके मन में डर पैदा न हो। बच्चों को इंडोर एक्टिविटी के लिए गेम्स और ड्राइंग शीट के साथ कलर्स भी मुहैया करवाए गए हैं ताकि वह अपने खाली समय में बोर न हों। उधर, ट्राॅमा वार्ड में दाखिल मरीजों के लिए विभाग ने टीवी की सुविधा भी दी है।
रविवार को मरीजों ने जारी वीडियो के जरिए कोरोनावायरस से लड़ने के जज्बे को जाहिर किया। बता दें कि इस वक्त सिविल अस्पताल में दाखिल कोरोनावयरस के सभी मरीज स्वस्थ्य है। किसी भी मरीज को वेंटिलेटर पर नहीं रखा गया है।
सील किए इलाके के लोगों की करवाई जाएगी स्क्रीनिंग
रविवार को कोरोना के 6 नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद सेहत विभाग के फील्ड स्टाफ ने पक्का बाग, न्यू मोती नगर, दशमेश नगर, घास मंडी, संतोखपुरा इलाकों को सील कर दिया गया है। अब सेहत विभाग अगले 14 दिनों मोहल्लावासियों की स्क्रीनिंग करेगा।
जसबीर सिंह से परिवार के बाद दोस्त भी संक्रमित
राजा गार्डन के जसबीर सिंह के संपर्क में आने वाले 9 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। इससे पहले कांग्रेस नेता दीपक शर्मा के संपर्क में आने से 7 लोगों के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी। सेहत विभाग की तरफ से जसबीर सिंह से संबधित सभी लोगों के सैंपल लिए गए हैं। जसबीर सिंह का एरिया भी सील किया जा चुका है।
30 की रिपोर्ट निगेटिव बुजुर्ग महिला की हालत में सुधार
रविवार को 6 मरीजों की पुष्टि हुई वहीं 30 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई। हिमाचल के दो युवकों के संपर्क में आए लोगों व जसबीर सिंह के संपर्क में आने वालों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, लुधियाना में भर्ती जालंधर की बुजुर्ग महिला स्वर्ण कांता की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अब सोमवार को स्वर्ण कांता का दोबारा से कोरोनावायरस का स्वैब सैंपल लेकर लेबाेरेट्री भेजा जाएगा। अगर स्वर्ण कांता की दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आती है तो उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है।
Click here to see more details
0 coment rios:
Hi friends