
भापोर पंचायत के सांगरीपाड़ा मेंरविवार रात 8 बजे पुरानी रंजिश को लेकर एक ही परिवार के 10 से अधिक लोगों ने पहले कुछ लोगों से मारपीट और पथराव करने के बाद उनके तीन घरों में आग लगा दी।
आग से कवेलुपोश घरों में राशन, कपड़े, बर्तन, लकड़ी की बल्लियां और अनाज जलकर राख हो गया।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने एक घंटे से अधिक समय तक पानी का छिड़काव कर आग पर काबू पाया।
लीमथान चौकी प्रभारी निर्भयसिंह मय जाप्ता मौके पर पहुचकर आसपास के लोगों को घरों से सुरक्षित दूर करवाया। पीड़ित मोहनलाल निनामा ने बताया कि उनके घरों से थोड़ी दूर रहने वाले प्रकाश व उनके परिवार में से दीतु, कमलेश, दिलीप, शांतिलाल, प्रकाश, रामा, राजू, ज्योति, शंभूलाल, लक्ष्मणलाल, मुकेश, विठला समेत 10 से ज्यादा लोगों पर आगजनी व मारपीट का आरोप लगाया।
आग से घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
इस मामले में परतु निनामा व उसके साथ परिवार की एक अन्य महिला ने बताया कि दोनों परिवार में दो माह पहले किसी लड़की को ले जाने के मामले में शिवपुरा में विवाद हुआ था।
इसको लेकर सदर थाना में मुकदमा भी दर्ज करवाया था।
मोहनलाल ने बताया कि उनके घरों में आग लगने के बाद बचाव के लिए उसी परिवार के लोगों ने अपने सूने पड़े मकान में जानबूझ कर आग दी।
Click here to see more details
0 coment rios:
Hi friends