
नेशल छोटी गांव के नरेश उर्फ झिंडा की हत्या करने से पहले मृतक व आरोपियों ने शराब पी थी। शराब पीने के बाद ठेके पर उनका झगड़ा हुआ। वहां पर सभी ने मिलकर नरेश उर्फ झिंडा की पिटाई की और बाद में ढाणी मौजी की जोहड़ी में ले गए, जहां पर उसकी हत्या कर दी।
हत्या करने के बाद आरोपी शव को ब्राह्मणों के बास बस स्टैंड पर लगी बैंच पर डालकर चले गए। यह खुलासा मामले में रिमांड पर चल रहे संदीप गुर्जर निवासी थिरपाली ने पुलिस पूछताछ के दौरान किया है।
थानाधिकारी तेजवंतसिंह ने बताया कि मामले में अभी हर पहलू से जांच की जा रही है और अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी संदीप गुर्जर पुत्र मामनराम निवासी थिरपाली बड़ी को रिमांड समाप्त होने पर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजने के आदेश दिए गए।
मामले में अब तक गिरफ्तार संदीप गुर्जर, जितेंद्र निवासी हेजमपुरा व सिकंदर निवासी भालोठिया की ढाणी, झुंझुनूं से की गई पूछताछ के दौरान पता चला कि जितेंद्र, सिकंदर, प्रमोद व अभिषेक चारों जने दो मार्च को योजना बनाकर नरेश उर्फ झिंडा के घर पर आए, जिनसे झिंडा की जान-पहचान भी थी।
सभी ने शराब पी। आधा घंटा झिंडा के घर रहे। बाद में बाहर से शराब मंगवाई, नहीं मिली तो पांचों जने ढाणी मौजी के ठेके पर चले गए। वहां पर संदीप गुर्जर, सुनील व संजय मिले।
शराब पी और आपस में झगड़ा होने पर नरेश की पिटाई की गई। बाद में ढाणी माैजी की जोहड़ी में ले गए और वहां पर सभी ने पिटाई की, जिससे मौत हो गई।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा। गैंगवार और शराब के अवैध कारोबार के धंधे को लेकर आपसी रंजिश के चलते प्रथम दृष्टया हत्या करना सामने आ रहा है।
Click here to see more details
0 coment rios:
Hi friends