
लॉकडाउन के चलते सभी तरह के कार्य बंद है, ग्रामीण भी कोरोना से सहमे हुए हैं। किसी भी बाहरी व्यक्ति को अपने गांव या तालाब पर नहीं आने दे रहे। गैरतगंज के करीब एक दर्जन लोग मरखेड़ा के तालाब पर मछली पकड़ने पहुंच गए। तब ग्रामीणों ने घेरा डालकर सभी को पकड़कर रस्सी से बांध दिया।
सूचना पर जब वन अमला वहां पहुंचा तो उन्होंने उन्हें बंधन मुक्त किया और सख्त चेतावनी देकर छोड़ दिया। उल्लेखनीय है कि जब तहसीलों तक की सीमाएं सील है उसके बाद भी कुछ लोग यहां वहां के रास्तों से इस तरह निकलकर दूसरी तहसील में पहुंच रहे है जिन पर ग्रामीण भी पैनी नजर रखे हुए है।
Click here to see more details
0 coment rios:
Hi friends