
कारसेवा किला आनंदगढ़ साहिब के मुख्य प्रबंधक संत बाबा सुच्चा सिंह द्वारा जहां कोरोना वायरस के कारण लगे कर्फ्यू में खेतों में कामकाज से फ्री होकर घर पर बैठे गरीब व प्रवासी मजदूरों के लिए विभिन्न स्थानों पर तैयार किया लंगर बांटा जा रहा है वहीं गांव देहणी, मोड़ा, लोहंड खड्ड, बाबा गुरदित्ता जी, दरगाह बाबा बुड्ढण शाह लिंक सड़क, गांव कलियाणपुर की बंगाला बस्ती आदि स्थानों पर लंगर तैयार कर बांटा जा रहा है ताकि कोई भूखा न रहे।
इस मौके विजय बजाज, रूपिंदर सिंह देहणी, बलदेव सिंह, तलविंदर सिंह, गुरमेल सिंह, नारायण सिंह मझेड़ आदि उपस्थित थे।
Click here to see more details
0 coment rios:
Hi friends