
शहर के वार्ड क्रमांक एक नरापुरा में तेंदुए की मूवमेंट होने से लोग दहशत में आ गए है। गुरुवार-शुक्रवार की रात में इस तेंदुए ने एक गाय का शिकार भी किया गया है। बस्ती के लोगों की माने तो यह तेंदुआ तीन-चार दिन से दिखाई दे रहा है। वैसे हर साल यह तेंदुआ मार्च से लेकर जून तक इस क्षेत्र में दिखता रहा है। यह तेंदुआ आए दिन नरापुरा क्षेत्र के घरों में बंधे मवेशियों को उठाकर ले जा रहा है।
नरापुरा से जंगल लगा है।
इस कारण यह तेंदुआ जंगल से शहर की बस्ती में आ जाता है और रात में मवेशियों का शिकार कर रहा है, जिससे इस बस्ती में रहने वाले लोगों में भय बना हुआ है। बस्ती निवासी चंदन लोधी और शैलू कुशवाह ने बताया कि चार-पांच दिन से बस्ती में तेंदुआ आ रहा है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस क्षेत्र में तेंदुए का मूवमेंट तो है। सुरक्षा की दृष्टि से सर्चिंग करवाई जा रही है।
Click here to see more details
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Hi friends