पेज

मंगलवार, 14 अप्रैल 2020

कुलपतियों ने घर पर बनाया ऑफिस, ऑनलाइन एग्जाम कराने की तैयारी


शहर के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति अपने ऑफिसर्स के साथ मिलकर घर से ही काम पर जुटे हैं। इन दिनों वे वर्चुअल मीटिंग्स करके प्लानिंग में जुटे हैं कि यूनिवर्सिटीज के एग्जाम कैसे करवाने हैं-

ऑनलाइन मोड पर फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स के एग्जाम करवाएंगे

-प्रो. सुनील कुमार, कुलपति, आरजीपीवीके मुताबिक,इस समय हमारा सबसे ज्यादा फोकस है आठवें सेमेस्टर के स्टूडेंट्स की परीक्षाओं को कंडक्ट करवाना। शेड्यूल के मुताबिक हमारी परीक्षाएं 27 अप्रैल से होनी हैं।

 लॉकडाउन बढ़ता है तो हम बाकी सेमेस्टर के स्टूडेंट्स के एग्जाम को रोक सकते हंै, लेकिन फाइनल ईयर के एग्जाम रोकना मुश्किल है, क्योंकि बहुत मेहनत से बच्चों को जॉब ऑफर हुए हंै। ऐसे में यदि एग्जाम लेट होंगे तो उनकी ज्वॉइनिंग में प्रॉब्लम आ सकती है। इसलिए हम जल्द ही ऑनलाइन मोड पर फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स के एग्जाम करवाएंगे। इसका निणर्य 15 अप्रैल के बाद बढ़ने वाले लॉकडाउन की स्थिति को देखकर लिया जाएगा।

गर्मियों की छुट्‌टी कैंसिल करेंगे, सोशल डिस्टेंसिंग में कराएंगे एग्जाम

आरजे राव, कुलपति, बरकतउल्ला विश्वविद्यालयहमारा फोकस समय पर परीक्षा कराना है। इसी सिलसिले में रजिस्ट्रार सहित सभी विभागों के एचओडी से ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस करके रिपोर्ट ले रहा हूं। कुछ कोर्स की परीक्षाएं हमने पहले शुरू कर दी थी, लेकिन लॉकडाउन के बाद परीक्षाएं नहीं हुईं। एग्जाम से जुड़े पेपर्स की तैयारी, एडमिट कार्ड फाइनल करना जैसे काम वर्क फ्रॉम होम के जरिए पूरे कर लिए गए हैं। मैंने ऑफिसर्स के साथ तय किया है कि परीक्षाएं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कंडक्ट होंगी। एग्जाम सेंटर्स बढ़ाने की आवश्यकता पड़ी तो वो भी किया जाएगा।

व्हाट्सअप ग्रुप पर स्टूडेंट्स की वर्चुअल क्लासेस करवा रहे हैं

प्रो. रामदेव भारद्वाज, कुलपति, अटल बिहारी हिंदी विश्वविद्यालय के मुताबिक,घर से ही रजिस्ट्रार सहित डिपार्टमेंट हेड्स से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर बात कर रहा हूं। हमने स्टूडेंट्स के अलग-अलग व्हाट्सअप ग्रुप बना रखे हैं।

 इसमें हम वर्चुअल क्लासेस के कॉन्सेप्ट के आधार पर ऑनलाइन रीडिंग मैटेरियल डाल रहे हैं। किसी स्टूडेंट को समस्या आती है या सवाल होते हैं, तो उसे ग्रुप पर ही सॉल्व कर रहे हैं। एमएचआरडी की ओर से ऑनलाइन वीडियो लेक्चर्स के जो लिंक जारी किए गए हैं, वो स्टूडेंट्स के साथ शेयर किए हैं ताकि वो परीक्षा की तैयारी बेहतर ढंग से कर सकें।
Chancellors set up office at home, preparing to conduct online exam

Click here to see more details




Bihar.                  Bollywoodnews

ChandigarhHimachal

                    Chhattisgarh News

Delhi News.               Enter National

Haryana.                    Health news

                     Jharkhand News

Lifestylenews

             Madhya Pradesh

National.                Punjab News

Rajasthan News.            Sportsnews

Utar Pradesh

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Hi friends