मंदिर के पुजारी पं. राजेश शास्त्री ने बताया लाॅकडाउन के चलते मंदिर में आम श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद है, लेकिन वर्तमान में गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है।
इसके चलते भगवान काे शीतलता मिले, इसलिए चंदन का लेप लगाने के साथ ही भगवान के आंगन काे रंगीन फूलाें से सजाया गया है। यहां पर मंदिर में दिनभर दाे पुजारी भगवान के लेप पर पानी का छिड़काव कर रहे हैं, जिससे चंदन खिरे नहीं व शीतलता बनी रहे।
Click here to see more details


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Hi friends