पेज

रविवार, 19 अप्रैल 2020

लाडनूं में संक्रमितों की संख्या बढ़ी, सुजानगढ़ आने के हर रास्ते सील किए, अब सभी की होगी स्क्रीनिंग


शहर के निकटवर्ती कस्बे लाडनूं में कोरोना पॉजिटिव रोगियांे के लगातार बढ़ने के बाद सुजानगढ़ आने के सभी रास्ते बंद कर दिए हैं। शनिवार को पूरा प्रशासन सभी रास्तों को बंद करने में व्यस्त रहा।

सीआई मनोज भाटीवाड़ ने बताया कि नगरपरिषद, उपखंड प्रशासन सहित पुलिस के जवानों ने मिलकर लाडनूं-सुजानगढ़ से जुड़े सभी कच्चे व संपर्क रास्तों को बंद कर दिया गया है।

हालांकि पहले से नाके चल रहे थे, लेकिन अब कोरोना के संक्रमण से सुजानगढ़ को बचाने के लिए खेतों तक से जुड़े रास्तों को बंद कर दिया है। पुलिस जाब्ता भी जगह-जगह तैनात कर दिया गया हैं। डीएसपी नरेंद्र शर्मा के निर्देशन में लगाई गई टीमों को पाबंद किया गया कि वे किसी तरह की लापरवाही न बरतें, किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाए।

इधर, किराणा मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन कुमार ने एसडीएम को पत्र देकर बताया कि कि लाडनूं में कोरोना रोगी मिलने के चलते 20 व 21 अप्रैल को सभी खाद्य व किराणा व्यापार की दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया है।

एसडीएम डॉ. रतनकुमार स्वामी ने बताया कि सुरक्षा जाब्ता बढ़ा दिया है। अब सुजानगढ़ शहर में चिकित्सा विभाग की आठ विशेष टीमें लगाकर सभी की थर्मल स्कैनर के जरिए स्क्रीनिंग शुरू की जाएगी। जयपुर से पांच मशीनें और मंगवाई गई है।

साथ ही सुजानगढ़-लाडनूं के बीच नियमित अप-डाउन करने वालों की परमिशन पर भी बैन रहेगा, जो कोई अधिकारी-कर्मचारी भी है, वह भी जहां है वहीं रहें।
Number of infected increased in Ladnun, sealed all the way to Sujangarh, now everyone will be screened

Click here to see more details






Bihar.                  Bollywoodnews

ChandigarhHimachal

                    Chhattisgarh News

Delhi News.               Enter National

Haryana.                    Health news

                     Jharkhand News

Lifestylenews

             Madhya Pradesh

National.                Punjab News

Rajasthan News.            Sportsnews







Utar Pradesh

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Hi friends