
गांव उदासर बीदावतान में शनिवार को सुबह 10 बजे कोई व्यक्ति एक घर में 100 रुपए का नोट डालकर भाग गया। सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों की भीड़ लग गई। इधर, कोरोना के डर से परिवार की महिला ने पुलिस को इसकी सूचना दी।
जानकारी के अनुसार जगदीश पुत्र मूलदास स्वामी निवासी उदासर बीदावतान के घर में ये घटना हुई।
पूजा पत्नी शीशपाल स्वामी ने बताया वह शनिवार सुबह घर में काम कर रही थी। उसी समय कोई व्यक्ति घर की दीवार के ऊपर से हाथ निकालकर 100 रुपए का नोट डालकर चला गया। इसके बाद वह जब परिवार के सदस्यों को लेकर गई, वहां 100 रुपए का नोट पड़ा था। घटना की सूचना मिलने के बाद गांव की चौपाल में ग्रामीणों की भीड़ लग गई।
ग्रामीणों ने गांव के चारों तरफ के रास्ते बंद करवाते हुए भालेरी पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की भीड़ को अपने-अपने घरों में भेजते हुए डाले गए नोट को जब्त कर लिया।
हैड कांस्टेबल प्रदीप मीणा व संदीपसिंह से बताया कि नोट डालने वाले आरोपी की तलाश की जा रही है। भालेरी पुलिस थाना क्षेत्र में इस तरह नोट डालने का पहला मामला बताया गया है। इस मौके पर पूलासर मंडल अध्यक्ष राजेंद्रसिंह छाजूसर, राकेश देहडू, रामकरण मातवा, डालचंद स्वामी, सुभाष सारण आदि उपस्थित थे।
Click here to see more details
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Hi friends