
देशभर में कोरोना वायरस का कहर है। इसके संक्रमण से रोजाना लोगों की मौतें हो रही हैं। घरों में दुबके लोग भी डरे-सहमे हैं। कब, किसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ जाए, यह चिंता सता रही है। सरकार को कोरोना की चेन तोड़ने के लिए 21 दिन का लॉकडाउन और गंभीर हालातों वाले क्षेत्रों में कर्फ्यू भी लगाना पड़ा है।
इन सबके बीच कुछ अच्छे काम भी हो रहे हैं जो सराहनीय है। लॉकडाउन से बने हालातों में लोग अच्छा काम करने के लिए प्रेरित हुए हैं। दोस्त, रिश्तेदार, पड़ोसी, एक-दूसरे के बारे में सकारात्मक सोचने लगे हैं। उनकी मदद कर रहे हैं। परिजनों के साथ वक्त बिता रहे हैं। जरुरतमंदों का ध्यान रखे हुए हैं। आमजन की सहायता करने पर पुलिस की भी सकारात्मक छवि सामने आ रही है। काम की जिम्मेवारी और भाग दौड़ के कारण आमजन घर-परिवार को कम समय दे पाते थे। अब वे घरों में हैं और परिवार-बच्चों के साथ समय बिता रहे हैं।
प्रदूषण कम हो गया
लॉकडाउन के कारण फैक्ट्री कारखाने, निर्माण कार्य बंद हैं। बसें, ट्रक, जीप- कार, दुपहिया वाहन और ऑटो भी नहीं चल रहे। लोग घरों में हैं। गली- मोहल्लों, बाजारों में कचरे के ढेर भी नजर नहीं आ रहे। अस्पताल में मरीज बहुत ही कम है। चिकित्सकीय कचरा भी नहीं फैल रहा। इससे प्रदूषण का स्तर लगातार कम हो रहा है। मप्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल के विश्लेषण के अनुसार लॉकडाउन के कारण मंडीदीप में प्रदूषण का स्तर अब तक के सबसे निचले स्तर 36 एक्यूआई पर जा पहुंचा है।
Click here to see more details
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Hi friends