
गाे तस्करी के आराेपी साजिद उर्फ भूरा निवासी राणियाकी थाना तावडू काे यूआईटी थाना पुलिस ने बिलाहेड़ी गैस एजेंसी के पीछे से गिरफ्तार किया है।
उसके कब्जे से दाे गाय एक सांड, देशी कट्टा, एक कारतूस और चाेरी की बाइक बरामद की है।
थाना पुलिस काे बलजीत और बलराम ने फाेन कर सूचना दी कि बिलाहेड़ी गैस एजेंसी के पास तीन लड़के दाे गाय और एक सांड के सींग में रस्सी बांधकर जबरदस्ती कहरानी की तरफ ले जा रहे हैं।
दाेनाें जनाें ने उन्हें राेकने का प्रयास किया, लेकिन तीन आरेापियों में से एक ने कट्टा निकालकर धमकाया, भाग जाने काे कहा और फायर कर दिया।
माैके पर पहुंची पुलिस के बाद तीनाें आरेापियों ने भागने का प्रयास किया।
दाे आराेपी भाग निकले और फायर करने वाले काे पकड़ लिया गया।
पकड़े गए आराेपी ने अपना नाम साजिद उर्फ भूरा बताया है, जबकि भागने वालाें के नाम मुस्तफा और जुनैद है।
पकड़ा गया आराेपी गाे तस्करी, लूट, डकैती और अवैध हथियार रखकर फायर करने सहित अन्य वारदाताें काे अंजाम दे चुका है।
Click here to see more details
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Hi friends