
कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन में गरीब परिवारों को सरकार एक किलो चना दाल का वितरण करेगी। जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के 6.42 लाख पात्र परिवारों के लिए सरकार ने करीब 642 मैट्रिक टन दाल का आवंटन कर दिया है।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत यह दाल तीन महीने तक हर खाद्य सुरक्षा योजना की सभी श्रेणियों के परिवारों को राशन डीलरों के माध्यम से एक-एक किलो निशुल्क वितरित की जाएगी। अप्रैल महीने की दाल का वितरण एक मई से शुरू होगा।
नेफेड की ओर से जिला स्तरीय केन्द्र पर दाल की आपूर्ति की जाएगी, जहां से खाद्य निगम एवं नागरिक आपूर्ति निगम और केवीएसएस की ओर से प्रत्येक राशन डीलर तक पात्र परिवारों के राशन कार्डों की संख्या के मुताबिक होगी। ये दाल नेफेड से 50 किलो की पैकिंग में मिलेगी, जिसे हर परिवार को एक-एक किलो वितरण किया जाएगा।
जिले के लिए 6 लाख 42 हजार 568 पात्र परिवारों को 642.568 मैट्रिक टन दाल वितरण का सरकारी स्तर पर आवंटन तो कर दिया है, लेकिन उठाव नहीं हुआ है।
राशन डीलरों को आवंटित चना दाल की मात्रा उनकी पॉस मशीन में प्रदर्शित होगी, जिसे डीलर रिसीव करने के साथ ही वितरण कर सकेंगे। जिले में चना दाल के आवंटन में ऑफ लाइन दुकानों को भी शामिल किया गया है।
इस संबंध में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के उप सचिव अशोक कुमार सांखला ने आदेश जारी किए हैं। उल्लेखनीय है कि जिले में करीब 1300 राशन डीलर हैं, जो लाभार्थियों को चना दाल का वितरण करेंगे।
लाभार्थी को मिलेगी दाल वितरण की ग्राहक पर्ची
नई व्यवस्था के अंतर्गत राशन डीलर की ओर से श्रेणीवार वितरित चना दाल का माहवार स्टॉक रजिस्टर संधारित किया जाएगा, जिसमें पॉस मशीन पर ऑपनिंग एवं क्लोजिंग बैलेंस स्पष्ट रूप से अंकित किया जाएगा। प्रतिदिन वितरण एवं अवशेष स्टॉक की मात्रा श्रेणीवार प्रविष्ट मात्रा का मिलान पॉस मशीन से होना जरूरी है। चना दाल वितरण की ग्राहक पर्ची पॉस मशीन से जार कर प्रत्येक लाभार्थी को उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं रसद विभाग की ओर से नियमित रूप से सैंपल जांच की जाएगी।
Click here to see more details
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Hi friends